कोलकाता और चेन्नई में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के बासिल बूचर का निधन
topStories1hindi611818

कोलकाता और चेन्नई में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के बासिल बूचर का निधन

बासिल बूचर ने भारत के खिलाफ कुल आठ टेस्ट मैच खेले और 47.66 की औसत से 572 रन बनाए. 

कोलकाता और चेन्नई में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के बासिल बूचर का निधन

फ्लोरिडा: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर बासिल बूचर (Basil Butcher) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. क्रिकेट वेस्टइंडीज (West Indies) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्विटर पर लिखा, ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट परिवार के लिए यह एक दुखद समाचार है. गयाना और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज बासिल बूचर आज (सोमवार) को निधन हो गया.’


लाइव टीवी

Trending news