कोलकाता और चेन्नई में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के बासिल बूचर का निधन
बासिल बूचर ने भारत के खिलाफ कुल आठ टेस्ट मैच खेले और 47.66 की औसत से 572 रन बनाए.
Trending Photos
)
फ्लोरिडा: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर बासिल बूचर (Basil Butcher) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. क्रिकेट वेस्टइंडीज (West Indies) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्विटर पर लिखा, ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट परिवार के लिए यह एक दुखद समाचार है. गयाना और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज बासिल बूचर आज (सोमवार) को निधन हो गया.’