IND vs ENG Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट के साथ पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी है. रोहित शर्मा भारत (Rohit Sharma) की कप्तानी संभालेंगे और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को इंग्लैंड की कप्तानी सौंपी गई है.
Trending Photos
IND vs ENG 1st Test Live Streaming: भारत और इंग्लैंड 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं तो वहीं, भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पहले दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है. दोनों टीमें सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेलेंगी. यह पहला मौका होगा जब इंग्लैंड और भारत राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच के लिए आमने सामने होंगी. आइए आपको बताते हैं कि मैच कितने बजे से शुरू होगा और कहां इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान.
इंग्लैंड टीम का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | वेन्यू |
25-29 जनवरी 2024 | भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट | हैदराबाद |
2-6 फरवरी 2024 | भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट | विशाखापत्तनम |
15-19 फरवरी 2024 | भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट | राजकोट |
23-27 फरवरी 2024 | भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट | रांची |
7-11 मार्च 2024 | भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट | धर्मशाला |
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कब शुरू होगी?
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 25 जनवरी 2024 से शुरू होगी.
भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट का कहां होगा?
भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा.
भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट का टॉस कितने बजे होगा?
भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होगा.
भारत में कौन से टीवी चैनल भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का प्रसारण करेंगे?
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों का भारत में सीधा प्रसारण करेगा टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा.
भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट फ्री में कहां देख सकते हैं?
जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों को फ्री में देखा जा सकता है.