भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ट्विटर यूजर को जमकर लताड़ा है, क्योंकि उसने इरफान की तुलना पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद से की थी. पूर्व ऑलराउंडर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्विटर स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें, Zee News के आर्टिकल पर यूजर ने अजीब ओ गरीब कमेंट किया है.
यह भी पढ़ें- नेट प्रैक्टिस पर लौटे क्रिकेटर मोहम्मद शमी, देखिए गेंदबाजी का ये वीडियो
'क्रुतिका हिंदू' नाम की ट्विटर यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिया है कि, 'इरफान पठान अपनी इस ख्वाहिश को नहीं छिपा रहे हैं कि वो अगले हाफिज सईद बनना चाहते हैं, जो जमात उद दावा आतंकी संगठन का सरगना है.'
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा है कि, 'कुछ लोगों की ऐसी मानसिकता है, हमलोग कहां पहुंच गए हैं, #शर्मनाक #निराशाजनक.'
This is the mentality of certain ppl. Where have we reached ? #shame #disgusted pic.twitter.com/nlLh9vTwS6
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 2, 2020
हांलाकि ऋचा चड्ढा, वत्सल सेठ और कई क्रिकेट फैंस ने इस तरह के कमेंट्स को इग्नोर करने की सलाह दी है, कई लोगों ने कहा कि ऐसे यूजर को तूल देना सही नहीं है, क्यों ऐसे लोग तवज्जो पाने के लिए ऐसा करते हैं.