श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने रविवार को यहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि उनका दिमाग कहता है ऑस्ट्रेलिया जीतेगा लेकिन उनका दिल कहता है कि न्यूजीलैंड फाइनल जीतेगा.
Trending Photos
दुबई: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने रविवार को यहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि उनका दिमाग कहता है ऑस्ट्रेलिया जीतेगा लेकिन उनका दिल कहता है कि न्यूजीलैंड फाइनल जीतेगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी पहली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी.
महेला जयवर्धने ने कहा, 'मुझे लगता है कि थोड़ी सी स्पीड शायद ऑस्ट्रेलिया के साथ है, क्योंकि उनके पास पावर हिटर्स खिलाड़ी हैं जो जानते है उन्हें क्या करना है. जैसा कि पाकिस्तान के खिलाफ करके दिखाया था. न्यूजीलैंड हमेशा अपने ताकत के साथ खेलता है. इसलिए एक अच्छा फाइनल होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ICC का चौंकाने वाला प्लान, इस मुल्क में पहली बार खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप!
हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने आईएएनएस के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'लेकिन फाइनल को लेकर मेरा दिमाग कहता है ऑस्ट्रेलिया जीतेगा, लेकिन मेरा दिल कहता है न्यूजीलैंड जीतेगा.'
टूर्नामेंट के पहले दौर में जयवर्धने एक सलाहकार के रूप में श्रीलंका से जुड़े थे. टीम के प्रदर्शन पर बोलते हुए जयवर्धने ने बताया कि टीम का प्रदर्शन बहुत उत्साहजनक था. 'मैं रिटायर होने के बाद से 6-7 साल बाद उस ड्रेसिंग रूम में गया था. तब वर्तमान में राष्ट्रीय टीम के साथ मेरी पहली बातचीत थी. वहां पर बहुत सारे टैलेंटेड खिलाड़ी थे, जो हमेशा से श्रीलंकाई टीम धन्य रही हैं.'
महेला जयवर्धने ने कहा, 'मैं पिछले कुछ सालों की निराशाओं को समझता हूं, लेकिन मुझे लगता है, इस युवा टीम की मानसिकता और लगातार अच्छा करने का जजबा है. वहीं, सौ फीसदी देने के लिए प्रतिबद्ध भी है और हमने देखा कि वे क्या करने में सक्षम हैं.'