Team India Biggest Win: एक तरफ जहां टीम इंडिया मैदान पर जीत का जश्न मना रही थी, वहीं कॉमेंट्री बॉक्स में स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सप्रू पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के आगे घुटनों पर बैठ गए.
Trending Photos
Virat Kohli Century: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ODI मैच में अब तक की सबसे बड़ी वनडे जीत हासिल की. भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रनों से पीट दिया. विराट कोहली ने वनडे करियर का 46वां शतक ठोकते हुए 166 रनों की दमदार पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम महज 73 रनों पर ऑल आउट हो गई और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को सबसे बड़ी ODI जीत मिली. लेकिन एक तरफ जहां टीम इंडिया मैदान पर जीत का जश्न मना रही थी, वहीं कॉमेंट्री बॉक्स में स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सप्रू पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के आगे घुटनों पर बैठ गए.
अब वजह जान लीजिए
हुआ यूं था कि गौतम गंभीर ने भविष्यवाणी की थी कि रोहित की अगुआई वाली टीम 300 रनों से श्रीलंका को हराएगी. जैसे ही श्रीलंका का आखिरी विकेट गिरा और गौतम गंभीर की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो एंकर जतिन सप्रू उनके आगे नतमस्तक हो गए. उस वक्त कॉमेंट्री बॉक्स में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी मौजूद थे. टीम इंडिया दुनिया की पहली ऐसी टीम है, जिसने वनडे में 300 से ज्यादा रनों से विरोधी को मात दी है.
Star Sports anchor bow down to Gautam Gambhir - Because Gautam Gambhir predicts India will win this match by 300+ runs and India won by 317 runs. #IndvsSL pic.twitter.com/uK7q7q7o8r
— Faiz Fazel (@theFaizFazel) January 15, 2023
Its my idol @GautamGambhir 's prediction .it was absolutely right and my prediction @imVkohli 150 was also absolutely right pic.twitter.com/v3gavudBn9
— Keshab Mandal (@KeshabM47028508) January 15, 2023
गेंदबाजों-बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जहां 166 रन ठोके तो वहीं युवा ओपनर शुभमन गिल ने 116 जड़ दिए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर श्रीलंकाई टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. जबकि मोहम्मद शमी ने 20 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया.
वहीं 16 रन देकर कुलदीप यादव ने भी दो विकेट चटकाए. बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अद्भुत प्रदर्शन से भारत ने ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका को 317 रनों से पीटकर 3-0 से सीरीज फतह कर ली. शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं