स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा है कि इस साल के आखिर में शुरू होने वाली एशेज (Ashes) सीरीज उनके लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से ज्यादा अहम है.
Trending Photos
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) फिलहाल चोट के शिकार हैं. इसी परेशानी की वजह से उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) और बांग्लादेश (Bangladesh) टूर से हटने का फैसला किया था.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा है कि वो एशेज (Ashes) सीरीज तक फिट होने के लिए वो अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) को छोड़ने के लिए भी तैयार हैं.
यह भी देखें- कोहली को पसंद करने वाली इस क्रिकेटर ने कराया था बोल्ड फोटोशूट, मच गया था बवाल
हालांकि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को उम्मीद है कि वो इस टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) से पहले फिट हो जाएंगे. ये आईसीसी टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से शुरू होगा. स्मिथ ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप में अभी भी वक्त है और मैं फिलहाल ठीक हूं. रिकवरी थोड़ी धीमी है लेकिन ठीक हूं.'
'टेस्ट क्रिकेट मेरा टारगेट'
स्टीव स्मिथ बोले, 'अगर मैं वर्ल्ड कप में हिस्सा लूंगा तो मुझे अच्छा लगेगा. लेकिन टेस्ट क्रिकेट ऐसा है जो मेरा असल टारगेट है. मैं खुद को ऐसी स्थिति में रखना चाहता हूं जहां मैं अपनी छाप छोड़ सकूं. अगर इसका मतलब वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेना है, तो हमें उस रास्ते पर जाना होगा. लेकिन उम्मीद है कि हमें वहां नहीं जाना पड़ेगा.'
स्टीव स्मिथ (Steve Smith ने कहा, 'आईपीएल के दौरान भी मैं 100 फीसदी सही नहीं था और मुझे परेशानी हो रही थी. बल्लेबाजी करते वक्त मैंने पेनकिलर ली थी.' स्मिथ ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए 6 मैच खेले थे लेकिन बाद में इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था.