IND vs NZ: 'जीत आसान नहीं...', न्यूजीलैंड खेमे में डर का माहौल! मैच विनर ने दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow12479986

IND vs NZ: 'जीत आसान नहीं...', न्यूजीलैंड खेमे में डर का माहौल! मैच विनर ने दिया बड़ा बयान

बेंगलुरु टेस्ट मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को आखिरी दिन 107 रन की जरूरत है. चौथे दिन के खेल के बाद एक कीवी मैच विनर प्लेयर ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.

IND vs NZ: 'जीत आसान नहीं...', न्यूजीलैंड खेमे में डर का माहौल! मैच विनर ने दिया बड़ा बयान

IND vs NZ 1st Test, Will O'Rourke Statement: न्यूजीलैंड की टीम भारत में असाधारण टेस्ट जीत दर्ज करने से मात्र 107 रन दूर है, लेकिन उसके तेज गेंदबाज विलियम ओरूरके ने कहा कि भले ही लक्ष्य इतना कम हो लेकिन इसे हासिल करना उनके लिए आसान नहीं होगा. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को दूसरी पारी में 462 रन पर आउट कर दिया जिसमें ओरुके और साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने मिलकर छह विकेट लिए. 

क्या बोले ओरुके?

ओरुके ने दिन के खेल के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि यहां से जीतना आसान है. हमारे खिलाफ एक विश्व स्तरीय टीम है. लेकिन हमें कल मैदान पर जाने के लिए आत्मविश्वास से भरे रहना होगा.' उन्होंने कहा, 'उम्मीद कर रहा हूं कि कल बारिश नहीं होगी और हमें यह असाधारण जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा.' 

पिच को लेकर दिया बयान

ओरुके ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की गति और उछाल के कारण भारत में उनका पहला मैच अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने कहा, 'यहां यह मेरा पहला मैच था. हमने यहां आने से पहले जो उम्मीद की थी. इससे पिच पर थोड़ा अधिक उछाल और गति थी. यह निश्चित तौर पर मेरे जैसे गेंदबाज के मुफीद है.' 

विराट का विकेट लेने की है खुशी

पहली पारी में विराट कोहली को आउट करने वाले ओरुके ने उनके विकेट का विशेष उल्लेख किया. ओरूरके ने कहा, 'क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक को आउट करना निश्चित रूप से बहुत खास है. निश्चित रूप से आप इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ते हुए देख रहे हो. इसलिए यहां आकर उनका विकेट लेना शानदार रहा.' इस 23 साल के तेज गेंदबाज ने कहा कि सरफराज खान (150) और ऋषभ पंत (99) ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पर काफी दबाव डाला.

Trending news