T20 World Cup 2020: टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 18 अक्टूबर से, 29 दिन में होंगे 45 मैच, जानें Schedule
आईसीसी (ICC) ने अगले महिला और पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया. ये दोनों वर्ल्ड कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 2020 में होने वाले महिला और पुरुष टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2020) का शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है. ये दोनों वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे. महिला टी20 विश्व कप (Womens T20 World Cup) 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा. इसके बाद 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच पुरुष टी20 वर्ल्ड कप ( Mens T20 World Cup) होगा. महिला वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें दो क्वालिफायर टीमें होंगी. पुरुष वर्ल्ड कप में 16 टीमें खेलेंगी, जिनमें 8 क्वलिफायर टीमें होंगी. पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में आठ टीमों मेजबान ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को सीधे प्रवेश दिया गया है. जबकि, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और छह अन्य टीमों को क्वालिफायर टूर्नामेंट में खेलना होगा.
पुरुष वर्ल्ड कप में शुरुआती दौर में आठ क्वालिफायर टीमों के मुकाबले होंगे. इनमें से चार टीमें सुपर-12 में प्रवेश करेंगी, जिनकी आठ टीमें पहले से तय हैं. सुपर-8 की 12 टीमों को ए और बी ग्रुप में बांटा गया है. भारत को बी ग्रुप में रखा गया है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो क्वालिफायर टीमें हैं. ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें हैं. दो क्वालिफायर टीमें भी इस ग्रुप में रहेंगी. पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में 29 दिन में कुल 45 मैच खेले जाएंगे. जानें पुरुष वर्ल्ड कप का पूरा कार्यक्रम:
पहला राउंड सुपर 12 सेमीफाइनल |