ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम को भारत का दौरा करना है. आईसीसी वनडे कप के दबाव से निपटने में खिलाड़ियों की मदद के लिए पीसीबी एक खास प्लान तैयार कर रहा है.
Trending Photos
ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम को भारत का दौरा करना है. पाकिस्तान की टीम आखिरी बार साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी. ऐसे में आईसीसी वनडे कप के दबाव से निपटने में खिलाड़ियों की मदद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक खास प्लान तैयार कर रहा है. वह टीम के साथ एक खास शख्स को भारत भेज सकता है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बना रहा खास प्लान
दबाव से निपटने में खिलाड़ियों की मदद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टीम के साथ एक मनोचिकित्सक (फिजियोलॉजिस्ट) को भेजने की संभावना तलाश रहा है. इस संबंध में आखिरी फैसला पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ की कप्तान बाबर आजम से मुलाकात के बाद ही लिया जाएगा. बाबर फिलहाल लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कोलंबो स्ट्राइकर के लिए खेल रहे हैं. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, 'जका अशरफ का मानना है कि खिलाड़ियों के साथ एक मनोचिकित्सक होना मददगार होगा. खासकर जब वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों या भारत दौरे पर बाहरी दबाव महसूस कर रहे हों.'
मनोवैज्ञानिक मकबूल बाबरी आए थे भारत दौरे पर
पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के लिए एक मनोचिकित्सक की उपस्थिति फायदेमंद होगी क्योंकि टीम 2016 के बाद पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं. अधिकारी ने कहा, 'जका अशरफ जब पिछली बार (पीसीबी के) अध्यक्ष थे, तो उन्होंने खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए जाने-माने मनोवैज्ञानिक मकबूल बाबरी को बुलाया था. बाबरी 2012-13 में टीम के साथ भारत गये थे.'
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए 2011 वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा से पहले भी खेल मनोचिकित्सक के साथ एक सत्र का आयोजन किया गया था. पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के अपने मैच हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद में खेलेगा.