'मैंने रोहित को कभी इस तरह नहीं देखा...' वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली ने कप्तान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow11947527

'मैंने रोहित को कभी इस तरह नहीं देखा...' वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली ने कप्तान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Virat Kohli Statement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में अपने वनडे करियर का 49वां शतक ठोक दिया. विराट कोहली ने इसी के साथ ही भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 

'मैंने रोहित को कभी इस तरह नहीं देखा...' वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली ने कप्तान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Virat Kohli Statement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में अपने वनडे करियर का 49वां शतक ठोक दिया. विराट कोहली ने इसी के साथ ही भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले विराट कोहली ने कहा कि अपनी भावनाओं को काबू में रखकर शांतचित बने रहना उनके खेल का अहम हिस्सा है. विराट कोहली ने रविवार को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

कोहली ने कप्तान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘मैं हमेशा अपनी भावनाओं और संवेदनाओं को काबू में रखना चाहता हूं. यह मेरे खेल का अहम हिस्सा है. इसलिए मैच से पहले मैं इसको लेकर सचेत रहता हूं.’ यह अलग बात है कि तेंदुलकर का बधाई संदेश अभी उनकी आंखें नम कर सकता है. इसके अलावा वह तब अभिभूत हो गए थे जब आमतौर पर शांत रहने वाले रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद खुलकर जश्न मनाया था.

'मैंने रोहित को कभी इस तरह नहीं देखा'

विराट कोहली ने कहा,‘मैं लंबे समय से रोहित के साथ खेल रहा हूं, लेकिन मैंने उसे कभी इस तरह से जश्न मनाते हुए नहीं देखा.’ विराट कोहली ने उस मैच में 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी. उन्होंने तब शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना किया था. उन्होंने कहा,‘उनका सामना करने के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की गई थी, क्योंकि इतने वर्षों में आप 140, 145 और 150 किमी की रफ्तार से की जाने वाली गेंदों का सामना करने के अभ्यस्त हो जाते हैं. आपको केवल चुनौती का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए.’

पाकिस्तान उस दिन हम पर हावी हो गया

विराट कोहली ने कहा, ‘हम इतने वर्षों तक पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते रहे हैं, लेकिन उस दिन वह हम पर हावी हो गए थे. इसे स्वीकार करना कोई शर्म की बात नहीं है. वह हम सभी के लिए एक सबक था. हम यह सोचकर मैच नहीं खेल सकते कि हमें अतीत में मिली हार का बदला लेना है.’

Trending news