World Cup में संगाकारा का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब कोहली, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रचने का मौका
Advertisement
trendingNow11930076

World Cup में संगाकारा का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब कोहली, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रचने का मौका

Team India: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब वर्ल्ड कप 2023 के अगले मैच में रविवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उतरेंगे तो उनके निशाने पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का एक महारिकॉर्ड होगा. 

World Cup में संगाकारा का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब कोहली, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रचने का मौका

Virat Kohli Record: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब वर्ल्ड कप 2023 के अगले मैच में रविवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उतरेंगे तो उनके निशाने पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का एक महारिकॉर्ड होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर  बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप में श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. ऐसा करते ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बेहद खास और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.   

संगाकारा का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 149 रन बनाते हैं तो वह एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 149 रन बनाते हैं तो वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. 

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रचने का मौका

इंग्लैंड  के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 149 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में अपने कुल 1533 रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली ऐसा करते ही श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर मौजूद हैं.

सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 2278 रन

सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं. फिलहाल इस लिस्ट में वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 1743 रन बनाए हैं. श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. कुमार संगाकारा ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 1532 रन बनाए हैं.

वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज     

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 2278 रन

2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 1743 रन

3. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 1532 रन

4. विराट कोहली (भारत) - 1384 रन

5. रोहित शर्मा (भारत) - 1289 रन

6. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 1251 रन

7. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 1225 रन

8. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) - 1207 रन

9. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 1202 रन

Trending news