WPL 2024: यूपी को हराकर दिल्ली ने दर्ज की WPL की पहली जीत, शैफाली-लेनिंग ने खेलीं मैच विनिंग पारियां
Advertisement
trendingNow12129944

WPL 2024: यूपी को हराकर दिल्ली ने दर्ज की WPL की पहली जीत, शैफाली-लेनिंग ने खेलीं मैच विनिंग पारियां

Women's Premier League 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. लीग के चौथे मैच में यूपी की टीम को हराकर दिल्ली ने जीत का खाता खोला. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है.

WPL 2024: यूपी को हराकर दिल्ली ने दर्ज की WPL की पहली जीत, शैफाली-लेनिंग ने खेलीं मैच विनिंग पारियां

WPL 2024, UP Warriorz vs Delhi Capitals Women: यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा मैच खेला गया. इस मैच में जीत के साथ ही मेग लेनिंग की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने टूर्नामेंट का पहला मैच अपने नाम किया. टॉस दिल्ली ने जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. यूपी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 119 रन ही बना सकी. जवाब में कप्तान मेग लेनिंग और शैफाली वर्मा के शानदार अर्धशतक से दिल्ली ने 14.3 ओवर में ही 123 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया.

शैफाली-लेनिंग ने जड़े अर्धशतक

यूपी वॉरियर्स से मिले 120 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 33 गेंदें पहले ही 123 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. कप्तान मेग लेनिंग और ओपनर बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाए. मेग लेनिंग 43 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए. वह जीत से कुछ रन पहले आउट हो गईं, लेकिन शैफाली वर्मा ने 43 गेंदों का सामना करते हुए नाबद 64 रन की दमदार पारी खेलकर टीम को जीत की  दहलीज तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. जेमिमा रोड्रिग्स 4 रन बनाकर नाबाद रहीं.

दिल्ली की शानदार गेंदबाजी

स्पिनर राधा यादव की फिरकी के जादू से दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 9 विकेट पर 119 रन पर रोक दिया. राधा (20 रन पर चार विकेट) और मारिजेन (5 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने वारियर्स की टीम ने लगातार विकेट गंवाए और टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. यूपी की श्वेता सहरावत 42 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 45 रन बनाकर टीम की टॉप स्कोरर रहीं. उनके अलावा वारियर्स की कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सकी.

यूपी का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप 

मारिजेन ने पावर प्ले में तीन विकेट चटकाकर कप्तान मेग लेनिंग के गेंदबाजी के फैसले को सही साबित किया. मारिजेन ने पहले ओवर में सिर्फ एक रन देकर शुरुआत की. वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने शिखा पांडे की गेंदों पर दो चौके मारे, लेकिन मारिजेन ने दिनेश वृंदा (00) को बाउंड्री पर शिखा के हाथों कैच करा दिया. मारिजेन ने अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर में वारियर्स को दोहरा झटका दिया. उन्होंने ताहलिया मैकग्रा (01) को बोल्ड करने के बाद एलिसा (13) को शेफाली वर्मा के हाथों कैच कराया. वारियर्स की टीम पावर प्ले के छह ओवर में तीन विकेट पर 21 रन ही बना सकी. 

राधा ने किया कमाल 

ग्रेस हैरिस (17) और श्वेता ने विकेटों के पतझड़ को रोका लगाया, लेकिन श्वेता ने इस दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी की. ग्रेस ने एनाबेल सदरलैंड पर चौका जड़ने के बाद राधा का स्वागत भी चौके के साथ किया, लेकिन बाएं हाथ की इस स्पिनर की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर शेफाली को आसान कैच दे बैठीं. किरण नवगिरे (10) ने राधा पर छक्के के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर गेंदबाज को वापस कैच दे बैठीं. इसके बाद अरूंधति रेड्डी ने पूनम खेमनार (10) को शिखा के हाथों कैच कराकर यूपी को छठा झटका दिया. श्वेता ने 17वें ओवर में अनाबेल सदरलैंड पर तीन चौकों के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया, लेकिन राधा के अगले ओवर में आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर तानिया भाटिया ने उन्हें स्टंप कर दिया. इसके बाद यूपी की टीम ज्यादा बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी.

Trending news