टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से यानि 18 से 22 जून तक World Test Championship में सामना करने वाली है. इस मैच के लिए टीम की घोषणा हो गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से यानि 18 से 22 जून तक World Test Championship में सामना करने वाली है. इस मैच के लिए दोनों टीमें एकदम तैयार हैं. इसी बीच कल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली 11 सदस्य भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है.
भारत ने कल के बड़े मैच में ओपनिंग का जिम्मा सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपा है. तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं. जबकि खुद कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे चौथे और पांचवे नंबर पर आएंगे. इसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का नंबर आता है.
टीम में दो प्रमुख स्पिन गेंदबाजों को जगह दी गई है. इसमें एक स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, जबकि दूसरे खुद सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. तेज गेंदबाजी यूनिट में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह होंगे. मोहम्मद सिराज को इस बड़े मैच में जगह नहीं मिली है.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिषभ पंत, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
NEWS
Here's #TeamIndia's Playing XI for the #WTC21 Final pic.twitter.com/DiOBAzf88h
— BCCI (@BCCI) June 17, 2021
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कल यानि की 18 जून से 22 जून तक World Test Championship का फाइनल खेलेंगी. भारत की टीम 3 जून को इंग्लैंड पहुंच कर यहां तैयारियों में जुट गई थी. जबकि न्यूजीलैंड की बात करें तो उन्होंने भी इंग्लैंड को 2 मैच की सीरीज में 1-0 से मात देकर अपनी तैयारी अच्छी की हैं.