भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पहले दिन का खेल शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण नहीं हो पाया. लेकिन अब इस मैच के फिर से शुरू होने से पहले एक बड़ी बात सामने आई है.
Trending Photos
साउथैम्पटन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पहले दिन का खेल शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण नहीं हो पाया. आज पूरे दिन फैंस ये आस लगाकर बैठे रहे कि कब बारिश बंद हो और मैच शुरू हो लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन अब इस मैच के फिर से शुरू होने से पहले एक बड़ी बात सामने आई है.
अब ये खबर सामने आई है कि कल टॉस होने से पहले टीम इंडिया अपनी प्लेयिंग 11 में बदलाव कर सकती है. दरअसल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) के मुताबिक टीम इंडिया अभी भी अपनी टीम में टॉस से पहले बदलाव कर सकती है. बारिश की वजह से पिच में बदलाव आया है और टीम इंडिया अपनी टीम में एक और तेज गेंदबाज को जगह दे सकती है. गावस्कर ने कहा कि साउथैम्पटन में मौसम पेसर का मददगार है और ऐसे में भारत इलेवन में बदलाव की ओर देख सकता है. कोहली और मैनेजमेंट विशेषज्ञ बल्लेबाज को खिलाने पर विचार कर सकते हैं.
लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया था. अब शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे) पर खेल शुरू होगा. इस मैच के लिए एक अतिरिक्त दिन की व्यवस्था है. अंपायरों ने बारिश नहीं थमने के कारण स्थानीय समयानुसार तीन बजे से पूर्व दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय किया.
अगर बारिश के चलते ये बड़ा मुकाबला पूरा नहीं हो पाया तो टीम इंडिया की दो साल की मेहनत खराब हो सकती है. टीम इंडिया ने लगातार दो साल से दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है. लेकिन अगर ये मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को विजेता मान लिया जाएगा.