WTC Final 2023: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये फोटो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की पहली पारी में विराट को आउट होने के बाद की है.
Trending Photos
Virat kohli WTC Final 2023: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final-2023) की पहली पारी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. विराट कोहली से फैंस को इस मैच में सबसे ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन वह बल्ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे. इसी बीच विकाट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये फोटो उनके आउट होने के बाद की है. विराट आउट होने के बाद कुछ ऐसा करते हुए दिखाई दिए जिसे देखकर फैंस काफी आगबबूला हो गए.
विराट की इस हरकत पर आगबबूला हुए फैंस
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final-2023) की पहली पारी में विराट कोहली (Virat kohli) 14 रन बनकर ही अपना विकेट गंवा बैठे. विराट कोहली (Virat kohli) ने इस दौरान सिर्फ 31 गेंदों का ही सामना किया और मिचेल स्टार्क का शिकार बने. विराट आउट होने के कुछ देर बाद ही खाना खाते दिख रहे हैं. फैंस उनकी इस हरकत पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. फैंस का कहना है कि इतने बड़े मैच में आउट होने के बाद भी विराट के चहरे पर विकेट को गंवाने का कोई दर्द नहीं है.
— Harshhh! (@Harsh_humour) June 8, 2023
#ViratKohli #wtc pic.twitter.com/OXNaIEhpL6
— Neha. (@ImNeha45) June 8, 2023
(@DONTOMJAMES) June 8, 2023
सचिन तेंदुलकर ने तीन दिन कर नहीं खाया था खाना
विराट कोहली (Virat kohli) के खाना खाने की फोटो वायरल होने के बाद सचिन तेंदुलकर का एक बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सचिन तेंदुलकर 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में जल्दी आउट हो गए थे. सचिन तेंदुलकर ने बाद में खुलासा किया था कि इस मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने 3 दिन तक खाना नहीं खाया था.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 8, 2023
टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. लेकिन मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने पहली पारी में 151 पर ही 5 विकेट खो दिए हैं. ऐसे में उसे फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 119 रन की जरूरत है. यानी भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी 318 रन से पीछे है.