WTC: Rohit Sharma ने करारे शॉट के बाद दिया किलर लुक, मुंह फेरकर चलता बना कीवी गेंदबाज
Advertisement
trendingNow1924058

WTC: Rohit Sharma ने करारे शॉट के बाद दिया किलर लुक, मुंह फेरकर चलता बना कीवी गेंदबाज

WTC: भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन बारिश से धुल जाने के बाद दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है.

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन बारिश से धुल जाने के बाद दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. पहले सेशन में अच्छी बल्लेबाजी करने के बाद भारत के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौट गए. 

  1. रोहित ने जड़ा करारा चौका
  2. फिर दिया किलर लुक 
  3. देखता रह गया गेंदबाज 

रोहित ने दिया किलर लुक

WTC फाइनल के पहले सेशन में रोहित (Rohit Sharma) और गिल ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी. इन दोनों खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने से पहले कीवी गेंदबाज खासे परेशान दिखे थे. पहले सेशल में एक मजेदार वाक्या भी देखने को मिला. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) को रोहित शर्मा ने एक किलर लुक दिया था जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. 

 

दरअसल कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) की एक गेंद पर रोहित (Rohit Sharma) ने करारा शॉट लगाया और गेंद सीधे चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर गई. इस शॉट को मारकर रोहित ने डी ग्रैंडहोम को एक किलर लुक दिया. इसी पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग हिटमैन के इस लुक के दिवाने हो गए हैं. 

बराबरी पर छूटा पहला सेशन

पहले दिन का खेल बारिश के चलते धुल जाने के बाद आज साउथैम्पटन में अच्छे मौसम के साथ दूसरा दिन शुरू हुआ. पहले सेशन में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली और भारत ने दो विकेट खोकर 69 रन बनाए थे. क्रीज पर अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं.

Trending news