ICC Test Rankings: टीम इंडिया के युवा घातक ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को लगातार दो मैचों में धोने के बाद ICC रैंकिंग्स में भी कमाल किया है. वह 14 पायदान की लंबी छलांग के साथ टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.
Trending Photos
Yashasvi Jaiswal ICC Ranking: युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में लगातार दोहरे शतक जड़कर 14 पायदान की छलांग से ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप 20 में पहुंच गए हैं. वह अभी बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज हैं. जायसवाल लगातार दो टेस्ट में दोहरे शतक जड़ने वाले 7 क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए. 22 साल के जायसवाल इसके साथ ही विनोद कांबली और विराट कोहली के बाद लगातार दो टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बने हैं.
बैक टू बैक डबल हंड्रेड
जायसवाल ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 209 रन जड़े. फिर राजकोट में दूसरी पारी में नाबाद 214 रन की पारी खेलकर भारत को इंग्लैंड पर 434 रन की बड़ी जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. इस मैच में एक तरफ भारत सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से खेलने उतरेगा. वहीं, इंग्लैंड की टीम यह मैच जीतकर सीरीज में जीवित रहना चाहेगी.
— ICC (@ICC) February 21, 2024
जडेजा को भी हुआ फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बयान में कहा कि राजकोट टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे रविंद्र जडेजा भी पहली पारी में 112 रन की शतकीय पारी की बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में 41वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए. जडेजा ने मैच में 7 विकेट भी झटके थे, जिससे वह गेंदबाजी रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए. राजकोट में 500 टेस्ट विकेट के क्लब में शामिल हुए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक पायदान ऊपर चढ़कर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए. जडेजा और अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले दो स्थानों पर कायम हैं. जडेजा ने ऑलराउंडर लिस्ट में 416 से 469 की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग से अपना स्थान मजबूत किया.
कोहली टॉप-10 में, रोहित को भी फायदा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 131 रन बनाए थे. शुभमन गिल (91) तीन पायदान के लाभ से 35वें स्थान पर पहुंच गए. राजकोट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने रैंकिंग में 75वें और 100वें स्थान से एंट्री ली. हालांकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वह सातवें स्थान पर हैं. टॉप 10 बल्लेबाजी लिस्ट में कोहली एकमात्र भारतीय प्लेयर हैं.
विलियमसन टॉप पर
इंग्लैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट पहली पारी में 153 रन की मदद से 12 पायदान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे. न्यूजीलैंड के केन वेलियमसन ने बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना टॉप स्थान मजबूत किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दोनों टेस्ट मैचों में शतक जड़ा था. पहले मैच की दोनों पारियों में उनके बल्ले से क्रमश: 118 और 109 रन निकले थे. वहीं, दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 133 रन बनाए थे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)