Year Ender 2019: ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज ने 2019 में 12 मैच में 59 विकेट लिए. वे इस साल 50 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे.
Trending Photos
नई दिल्ली: साल 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. साल 2019 बीतने के साथ ही इसका लेखा-जोखा (Year Ender 2019) भी शुरू हो गया है. इस साल भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में अजेय रही. वह एक भी मैच नहीं हारी. हालांकि, जीत के मामले में वह दूसरे नंबर पर रह गई. सबसे अधिक टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते. सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के नाम रहे.
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस साल 12 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने इन मैचों में 20.13 की औसत से 59 विकेट लिए. 26 साल के कमिंस दुनिया के अकेले गेंदबाज रहे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 से अधिक विकेट लिए. कमिंस को इस प्रदर्शन का इनाम आईपीएल की नीलामी में भी मिला. वे इस साल सबसे अधिक कीमत पाने वाले क्रिकेटर रहे. कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2019: टेस्ट मैचों में अजेय रहकर भी एक टीम से पिछड़ा भारत, किसने जीते ज्यादा मैच?
शमी रहे नंबर-1 भारतीय
भारतीयों की बात करें तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने देश के सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 2019 में 8 टेस्ट मैच खेले और 33 विकेट झटके. उनका गेंदबाजी औसत 16.66 रहा. टॉप-10 गेंदबाजों में उनका औसत सबसे बेहतरीन रहा.
टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय
भारत ने 2019 में आठ टेस्ट खेले और सात जीते. इसके बावजूद सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सिर्फ एक भारतीय ही जगह बना पाया. सिर्फ मोहम्मद शमी ऐसा कर सके. इशांत शर्मा 25 विकेट के साथ 12वें और उमेश यादव 23 विकेट के साथ 13वें नंबर पर रहे.
टॉप-10 ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
इस साल टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा. टॉप-10 में उसके चार गेंदबाजों ने जगह बनाई. इनमें पैट कमिंस, नाथन लॉयन, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड शामिल हैं. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दो-दो गेंदबाजों को टॉप-10 में जगह मिली. टॉप-10 में बाकी दो गेंदबाज भारत के मोहम्मद शमी और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा रहे.