'प्रिंस' शुभमन से 'किंग' कोहली तक, इन 10 धुरंधरों का 2023 में जलवा; देखें- टॉप ODI स्कोरर्स की List
Advertisement
trendingNow12013898

'प्रिंस' शुभमन से 'किंग' कोहली तक, इन 10 धुरंधरों का 2023 में जलवा; देखें- टॉप ODI स्कोरर्स की List

Most ODI runs in 2023: साल 2023 अब खत्म होने को है... इस साल क्रिकेट की दुनिया में काफी रोमांचक मैच देखने को मिले. वहीं, भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से ODI में सबसे ज्यादा रन निकले. आइए आपको इस साल के टॉप-10 बल्लेबाजों के नाम बताते हैं, जिन्होंने ODI में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

'प्रिंस' शुभमन से 'किंग' कोहली तक, इन 10 धुरंधरों का 2023 में जलवा; देखें- टॉप ODI स्कोरर्स की List

Shubman Gill: साल 2023 अब खत्म होने को है... इस साल क्रिकेट की दुनिया में काफी रोमांचक मैच देखने को मिले. वहीं, भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से ODI में सबसे ज्यादा रन निकले. आइए आपको इस साल के टॉप-10 बल्लेबाजों के नाम बताते हैं, जिन्होंने ODI में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर पाकिस्तान के बाबर आजम तक शामिल हैं.

शुभमन गिल का जमकर चला बल्ला

1. 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. उन्होंने 29 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1584 रन बनाए हैं. वह इस साल ODI में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं. इस साल उनके बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं.

2. इस लिस्ट में दूसरे नंनर पर भारतीय क्रिकेट के 'किंग' कहे जाने वाले विराट कोहली हैं. कोहली के बल्ले से अब तक 27 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1377 रन निकले हैं. वह ODI वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. इस साल उनके बल्ले से उनके बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं.  

3. तीसरा नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है. उन्होंने अब तक खेले 27 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1255 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. 

4. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक खेले 26 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1204 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से उनके बल्ले से 5 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. 

5. पांचवां नाम श्रीलंका के पथुम निसांका का है. निसांका के बल्ले से अब तक खेले 29 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1151 रन निकले हैं. वह इस साल 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे.

6. छठे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम हैं. आजम के बल्ले से अब तक खेले 25 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1065 रन निकले हैं. वह इस साल 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे.

7. सातवां नाम पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान का है. उन्होंने अब तक खेले 25 मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 1023 रन बनाए हैं. वह इस साल 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे.

8. आठवें नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान हैं. मलान के नाम अब तक खेले 18 मैचों में 995 रन हैं. इस साल वह 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाने में सफल हुए हैं.

9. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ऐडन मारक्रम 9वें नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 21 मैचों में 983 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.

10. 10 वां नाम भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है. राहुल के बल्ले से अब तक 24 मैचों में 983 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए.

Trending news