Kissa Cricket Ka: क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना, इस क्रिकेटर ने अपने ही कोच की गर्दन पर रख दिया चाकू
Advertisement
trendingNow11805146

Kissa Cricket Ka: क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना, इस क्रिकेटर ने अपने ही कोच की गर्दन पर रख दिया चाकू

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने कहा कि एक बार जब उन्होंने यूनुस खान को कुछ सलाह देने की कोशिश की तो उन्होंने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर के साथ 7 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक भयानक घटना हुई.

Kissa Cricket Ka: क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना, इस क्रिकेटर ने अपने ही कोच की गर्दन पर रख दिया चाकू

Kissa Cricket Ka: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने कहा कि एक बार जब उन्होंने यूनुस खान को कुछ सलाह देने की कोशिश की तो उन्होंने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर के साथ 7 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक भयानक घटना हुई. ग्रांट फ्लावर के मुताबिक साल 2016 में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गई थी तो यूनुस खान (Younis Khan) ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया था.

क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना

ग्रांट फ्लावर ने साल 2020 में 'फोलोइंग ऑन क्रिकेट' पॉडकास्ट में कहा था, 'साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में यूनुस खान पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान सुबह के नाश्ते पर मैंने यूनुस खान को कुछ सलाह देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मेरी सलाह अच्छी नहीं लगी और यूनुस ने मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया. इसके बाद तब के हेड कोच मिकी आर्थर को बीच-बचाव करना पड़ा. 

इस क्रिकेटर ने अपने ही कोच की गर्दन पर रख दिया चाकू

जिम्बाब्वे के फ्लावर से तब पूछा गया कि उनके कोचिंग करियर के दौरान उन्हें किन मुश्किल खिलाड़ियों से सामना करना पड़ा, तो 52 साल के कोच ने यूनुस से जुड़ी घटना याद की. ग्रांट फ्लावर 2014 से 2019 तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच रहे थे. फ्लावर इस समय श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच हैं. उन्होंने ‘फॉलोइंग ऑन क्रिकेट पॉडकास्ट’ पर अपने भाई एंडी और मेजबान नील मैंथोर्प के साथ बातचीत में कहा था, ‘यूनुस खान...उन्हें सिखाना काफी कठिन है.’  

पाकिस्तान के लिए 10,099 रन बनाए

फ्लावर ने कहा, ‘मुझे ब्रिस्बेन की एक घटना याद है, टेस्ट मैच के दौरान सुबह के नाश्ते पर मैंने उसे कुछ बल्लेबाजी सलाह देने की कोशिश की...लेकिन उसे मेरी  सलाह अच्छी नही लगी और वह चाकू मेरी गर्दन तक ले आया, मिकी आर्थर साथ ही बैठे थे, जिन्हें बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा.’  यूनिस ने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट में 52.05 की औसत से 10,099 रन बनाए हैं. फ्लावर ने कहा, ‘हां, यह दिलचस्प रहा. लेकिन यह कोचिंग का हिस्सा है. इससे यह यात्रा काफी मुश्किल हो जाती है और मैंने इसका सचमुच लुत्फ उठाया है. मुझे अभी काफी कुछ चीजें सीखनी हैं. लेकिन में काफी भाग्यशाली हूं कि मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं.’ 

पाकिस्तान इस सीरीज को 0-3 से गंवा बैठा 

यह घटना 2016 में ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती टेस्ट के दौरान हुई थी, जिसमें यूनुस पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और फिर दूसरी पारी में 65 रन बनाने में सफल रहे थे. उन्होंने इस दौरे का अंत तीसरे टेस्ट में 175 रनों की नाबाद पारी के साथ किया था. पाकिस्तान हालांकि इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 0-3 से गंवा बैठा था. फ्लावर ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को भी दिलचस्प किरदार बताया. उन्होंने कहा, ‘वह काफी कुशल बल्लेबाज हैं, लेकिन काफी बगावती हैं. हर टीम में कोई विद्रोह करने वाला होता है. कभी कभार यह चीज उन्हें अच्छा खिलाड़ी बना देती है, कभी कभार ऐसा नहीं होता.’ 

Trending news