IND vs WI: 7 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का सपना, सेलेक्टर्स ने फिर तोड़ा दिल
Advertisement
trendingNow11751530

IND vs WI: 7 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का सपना, सेलेक्टर्स ने फिर तोड़ा दिल

IND vs WI Series: टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पिछले 7 साल से टी20 और वनडे में टीम का हिस्सा बन रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी को अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है.

IND vs WI: 7 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का सपना, सेलेक्टर्स ने फिर तोड़ा दिल

IND vs WI Series, Squad Announced: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम में चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. दूसरी ओर हाल ही में एक स्टार खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी. लेकिन ये खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं बन सका है. बता दें कि ये खिलाड़ी 7 साल से वाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा बन रहा है.

7 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ सपना

टेस्ट क्रिकेट में खेलना हर एक क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन बहुत कम खिलाड़ी ही टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. टीम इंडिया के जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम को कई मैच जिता चुका है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है. हाल ही में युजवेंद्र चहल ने अपने रेड बॉल क्रिकेट में खेलने के सपने को लेकर एक बयान दिया था. चहल ने बयान देते हुए कहा कि वह अभी भी अपने टेस्ट डेब्यू का सपना देखते हैं. टेस्ट क्रिकेट उनके चेकलिस्ट में शामिल है. लेकिन चहल इस बार भी भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हैं.

टेस्ट टीम में मौका मिलने की जताई थी उम्मीद

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने क्रिकट्रेकर से बातचीत में कहा था, 'अपने देश के लिए खेलने का सपना हर किसी का होता है. मेरा सपना भी कुछ ऐसा ही है. सफेद गेंद क्रिकेट में मैंने काफी कुछ हासिल किया है लेकिन रेड बॉल क्रिकेट अब भी मेरी चेकलिस्ट में है. मेरे नाम के आगे टेस्ट क्रिकेटर लगे, इसका अपना मैं देखता हूं. मैं घरेलू क्रिकेट और रणजी में अपना बेस्ट देने का प्रयास करता हूं, ताकि मेरा सपना पूरा हो सके. उम्मीद करता हूं कि जल्दी ही मुझे भारतीय टेस्ट टीम से खेलने का मौका भी मिलेगा.'

व्हाइट बॉल क्रिकेट के स्टार गेंदबाज

युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट हासिल किए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी तक 75 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं. इस शानदार रिकोर्ट के बाद भी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच साल 2016 में खेला था. उन्होंने इसी साल टी20 में भी डेब्यू कर लिया था.

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:  

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.

Trending news