Zee News Select: खेल की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 29 September 2022
Sports News: पढ़िए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें जो आज दिनभर छाई रहीं. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत से आगाज किया. इस मैच में युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं, नीरज चोपड़ा और सुरेश रैना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
1. पहले टी20 में टीम इंडिया के सामने द. अफ्रीका का निकला दम, भारत सीरीज में 1-0 से आगे Click Here To Read Full Story
भारत ने साउथ अफ्रीका को तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 मैच में 8 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में है. हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी.
2. 'मैंने सोचा कि अगर मैन ऑफ द मैच बना तो क्या बोलूंगा...' अर्शदीप सिंह ने बताया अपना प्लान Click Here To Read Full Story
युवा पेसर अर्शदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में 32 रन देकर तीन विकेट झटके.
3. हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के 'महाराज' बेहद निराश, बोले हमें तो उम्मीद नहीं थी कि गेंद इतना... Click Here To Read Full Story
IND vs SA 1st T20: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के पहले टी20 मैच में आठ विकेट से हरा दिया. तिरुवनंतपुरम में मिली इस हार से दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज बेहद निराश नजर आए.
4. 'ऐसे मैचों से बहुत कुछ सीखते हो..' Team India की आसान जीत, फिर Rohit को कैसी चिंता? Click Here To Read Full Story
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट का विकेट पारी के 7वें ओवर में गिरा, तब टीम इंडिया का स्कोर महज 17 रन था.
5. नीरज चोपड़ा ने किया गरबा, वडोदरा में खूब मस्ती करते आए नजर- VIDEO Click Here To Read Full Story
ओलंपिक गेम्स में भारत को ऐतिहासिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा गुजरात पहुंचे और उन्होंने गरबा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
6. Wow Arsh... पंजाब किंग्स की मालिक प्रीति जिंटा ने इस अंदाज में दी अर्शदीप सिंह को बधाई Click Here To Read Full Story
टीम इंडिया के युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस टी20 मैच में तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की मालिक बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी उन्हें बधाई दी.
7. उम्र बढ़ी लेकिन फील्डिंग में कमाल वही, 'सुपरमैन' सुरेश रैना ने यूं लपका कैच- VIDEO Click Here To Read Full Story
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की गिनती दिग्गज फील्डरों में होती है. उनकी उम्र भले ही बढ़ी है लेकिन मैदान पर फील्डिंग में जलवा बरकरार है. सुरेश रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
8. सुनील गावस्कर की 'ससुराल' में अब पूरा होगा छह साल से अधूरा पड़ा काम, बयां की थी परेशानी Click Here To Read Full Story
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने करीब छह साल पहले इस बारे में अपनी परेशानी बयां की थी. इसे लेकर काम भी शुरू हुआ लेकिन पूरा नहीं हुआ. अब इसे PWD पूरा करेगा.
9. विराट कोहली ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करते हैं इतनी कमाई Click Here To Read Full Story
धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने मैदान पर तो कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं, अब उन्होंने मैदान के बाहर भी ऐसा कमाल किया है. विराट कोहली की कमाई काफी है, यह तो सभी जानते हैं. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए चार्ज भी बढ़ा दिया है. विराट फिलहाल टीम इंडिया के साथ हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बिजी है.
10. सूर्यकुमार यादव ने T20 क्रिकेट से खत्म की मोहम्मद रिजवान की बादशाहत, SA के खिलाफ बनाया डबल रिकॉर्ड Click Here To Read Full Story
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी खेली. इस पारी के दम पर ही उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड बनाए. सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है.