डेविस कप: भारत ने पाकिस्तान को सिखाई टेनिस की ABCD, दर्ज की एकतरफा जीत
topStories1hindi603443

डेविस कप: भारत ने पाकिस्तान को सिखाई टेनिस की ABCD, दर्ज की एकतरफा जीत

Davis Cup: भारत के लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियान ने डेविस कप मुकाबले के दूसरे दिन डबल्स मैच जीतकर पाकिस्तान की चुनौती ध्वस्त कर दी. 

डेविस कप: भारत ने पाकिस्तान को सिखाई टेनिस की ABCD, दर्ज की एकतरफा जीत

नूर सुल्तान (कजाकिस्तान): भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप (Davis Cup) के एशिया-ओसेनिया ग्रुप के मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. भारत (India) ने इस मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को टेनिस की एबीसीडी सिखाते हुए 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने शुक्रवार को मुकाबलों के पहले दिन अपने दोनों सिंगल्स मुकाबले जीते थे. उसने शनिवार को डबल्स मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है. अब भारत अगले राउंड में क्रोएशिया से भिड़ेगा. दूसरी ओर, पाकिस्तान की चुनौती एक बार फिर डेविस कप के एशिया-ओसेनिया ग्रुप में टूट गई है. 


लाइव टीवी

Trending news