कुश्ती: भारत ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 18 साल बाद जीता गोल्ड, दीपक बने चैंपियन
Advertisement

कुश्ती: भारत ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 18 साल बाद जीता गोल्ड, दीपक बने चैंपियन

दीपक पुनिया ने पिछले साल जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था. 

दीपक पुनिया. (फोटो साभार: @Media_SAI/twitter)

ताल्लिन (एस्तोनिया): भारत के पहलवान दीपक पुनिया ने बुधवार को जूनियर विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. दीपक ने रूस के एलिक सेबुजुकोव को 86 किग्रा वर्ग के मुकाबले में मात देकर यह खिताब जीत हासिल कर इतिहास रचा है. वे जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 18 साल बाद भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 

उधर, विक्की चहर ने 92 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने मंगोलिया के बाटमागनई इंखतुवशिन को मात दे ब्रॉन्ज मेडल अपनी झोली में डाला. 
 

 

 

19 साल के दीपक ने कजाकिस्तान में होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में जगह बना ली है. वे 14 से 11 सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में 86 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. दीपक ने पिछले साल जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था. 

Trending news