वर्ल्ड नम्बर-1 यिंग ने साइना को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 13-21, 21-6 से मात देकर पहली बार डेनमार्क ओपन का खिताब अपने नाम किया
Trending Photos
ओडेंसे (डेनमार्क): भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार (21 अक्टूबर) को दूसरी बार डेनमार्क ओपन खिताब जीतने से चूक गईं. साइना को महिला एकल वर्ग के फाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने मात दी. वर्ल्ड नम्बर-1 यिंग ने साइना को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 13-21, 21-6 से मात देकर पहली बार डेनमार्क ओपन का खिताब अपने नाम किया.
पहले गेम को यिंग ने 15 मिनट के भीतर 21-13 से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में साइना ने वापसी की और यिंग को पछाड़ते हुए 21-13 से जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी कर ली. तीसरे गेम में यिंग ने पूरी तरह से साइना पर दबाव बनाए रखा और उन्हें अंक हासिल करने के मौके नहीं दिए. इस कारण साइना को तीसरे गेम में यिंग के खिलाफ 6-21 से हार मिली और उन्हें खिताब से भी हाथ धोना पड़ा.
साइना ने 2012 में डेनमार्क ओपन का खिताब अपने नाम किया था. वह इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. हालांकि, वह दूसरी बार इस खिताब को नहीं जीत पाईं. इस खिताबी जीत के साथ ही यिंग किसी भी वर्ग में डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट जीतने वाली चीनी ताइपे की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. वर्ल्ड नम्बर-10 साइना और यिंग के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हो चुके हैं. इसमें से 13 मुकाबले यिग ने जीते हैं.
बता दें कि उन्होंने शनिवार को इंडोनेशिया की ग्रिगोरिया मरिस्का तुनजुंग को 21-11, 21-12 से हराकर महिला सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा था.
साइना नेहवाल ने लगातार दो दिन में जापान की दो स्टार खिलाड़ियों नोजोमी आकुहारा और अकाने यामागुची को हराया था. उनकी इस शानदार फॉर्म को देखते हुए सेमीफाइनल में ग्रिगोरिया मरिस्का तुनजुंग के खिलाफ भी उन्हें जीत का दावेदार माना जा रहा था. वर्ल्ड नंबर-10 साइना ने इन उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आसानी से मैच जीत लिया था.
गौरतलब है कि साइना नेहवाल ने इससे पहले 2012 में यह टूर्नामेंट जीता था. तब उन्होंने फाइनल में जर्मनी की जूलियन शेंक को हराया था. साइना नेहवाल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने एशियन गेम्स में भी मेडल हासिल किया था.