India VS Afghanistan: फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. गुवाहाटी में खेले गए मैच में अफगान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की.
Trending Photos
FIFA World Cup Qualifier Sunil Chhetri: फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. गुवाहाटी में खेले गए मैच में अफगान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की. भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने गोल किया, लेकिन यह टीम के काम नहीं आया. उनके करियर का यह 150वां मुकाबला था. टीम उन्हें घरेलू मैदान पर जीत का तोहफा नहीं दे पाई. आखिरी मिनटों में गोल कर अफगानिस्तान ने मैच जीत लिया.
मुश्किल में भारतीय टीम
फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर के दूसरे राउंड में मिली इस हार ने भारत को मुश्किल में डाल दिया है. अब भारत को ग्रुप ए में कुवैत के खिलाफ 6 जून को खेलना है. उसके बाद मजबूत कतर के खिलाफ 11 जून को मुकाबला होगा. भारत अगर ग्रुप में टॉप-2 में रहता है तो वह वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तीसरे राउंड में पहुंच जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया सीधे एशियन कप के लिए भी क्वालीफाई कर जाएगी.
ये भी पढ़ें: Watch: दर्दनाक! हंगरी में मोटरस्पोर्ट रैली के दौरान बड़ा हादसा, कार ने 4 फैंस को रौंदा, वीडियो वायरल
Sunil Chhetri’s penalty goal from the Stands! pic.twitter.com/e5wYLEzeiR
— Blue Pilgrims (@BluePilgrims) March 26, 2024
छेत्री ने किया मैच का पहला गोल
भारत के लिए छेत्री ने 38वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया. मैच में एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से जीत जाएगी, लेकिन 70वें मिनट में सबकुछ बदल गया. अफगानिस्तान के अकबरी ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले अफगान टीम को पेनल्टी मिल गई. उसके लिए मुखाम्मद ने गोल कर दिया. इस तरह अफगानिस्तान की टीम 2-1 से जीत गई.
ये भी पढ़ें: CSK vs GT: 1.8 करोड़ रुपये के रचिन रवींद्र का पैसा वसूल शो...चेन्नई में मचाया गदर, उमेश यादव को तो धो डाला
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: 'मेरा हुकुम है रूम आओ जल्दी...', रिवाबा के पोस्ट पर रवींद्र जडेजा ने किया कमेंट, हुआ वायरल
पॉइंट्स टेबल का हाल
ग्रुप-ए में कतर 3 मैच में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. उसके खाते में 9 अंक हैं. भारत 4 मैच में 1 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ दूसरे पायदान पर है. उसके पास 4 अंक है. अफगानिस्तान के भी 4 मैच में 4 अंक हैं, लेकिन वह गोल डिफरेंस के आधार पर भारत से नीचे तीसरे नंबर पर है. कुवैत के 3 मैच में 3 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है.