FIH Hockey5s World Cup: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच हॉकी5एस वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मोहम्मद राहील की हैट्रिक के बावजूद नीदरलैंड ने 7-4 से भारत को शिकस्त दी.
Trending Photos
India vs Netherland: मोहम्मद राहील की हैट्रिक के बावजूद भारत को एफआईएच हॉकी5 पुरूष वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने 7-4 से हरा दिया . राहील ने पहले, सातवे और 25वे मिनट में गोल दागे. इनके अलावा मनदीप मोर ने 11वे मिनट में गोल किया. नीदरलैंड के लिये सैंडर डे विज्न (चौथे और 15वे मिनट) और अलेक्जेंडर शॉप (10वां और 26वां मिनट) ने दो गाल किए, जबकि लुकास मिडेनडोर्प (12वां मिनट), जैमी वान आर्ट (13वां मिनट) और पेपिन रेयेंगा (20वां मिनट) ने एक एक गोल किया.
शुरुआत रही अच्छी
मैच की शुरूआत काफी अच्छी रही और भारत के लिए राहील ने पहले ही मिनट में गोल दागा. इसके बाद नीदरलैंड को सैंडर ने बराबरी दिलाई. भारत ने जवाबी हमले तेज किए और सातवें मिनट में राहील ने दूसरा गोल दाग दिया. इसे शॉप ने दसवें मिनट में बराबर किया. मनदीप ने अगले मिनट भारत को फिर बढत दिलाई. नीदरलैंड ने तेजी से हमले बोलना जारी रखा, जिसमें मिडेनडोर्प और वान आर्ट ने गोल दाग दिए. हाफटाइम से ठीक पहले सैंडर ने दूसरा गोल करके नीदरलैंड को अच्छी बढत दिला दी. दूसरे हाफ में रेयेंगा और शॉप ने बढत मजबूत की. राहील ने 25वें मिनट में हैट्रिक पूरी की, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके. अब भारत का सामना पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में कीनिया से होगा.
जमैका को दी थी मात
मनिंदर सिंह के चार गोल की मदद से भारत ने जमैका को तीसरे और आखिरी पूल मैच में 13-0 से हराकर एफआईएच हॉकी 5 पुरूष वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. मनिंदर सिंह ने दूसरे मिनट में दो गोल करने के बाद 28वें और 29वें मिनट में गोल दागे. ये चारों फील्ड गोल थे. इस मैच में मनजीत (पांचवां और 24वां मिनट), राहील मोहम्मद (16वां और 27वां मिनट) और मनदीप मोर (23वां और 27वां मिनट) ने दो-दो गोल किए, जबकि उत्तम सिंह (पांचवां मिनट), पवन राजभर (नौवां मिनट) और गुरजोत सिंह (14वां मिनट) ने एक-एक गोल किया. भारत ने पहले ही मिनट से शानदार खेल दिखाया और मनिंदर सिंह ने लगातार दो गोल दाग दिए.