FIH Pro League: महिला हॉकी टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, बेल्जियम ने 5-0 से दी भारी पटक
Advertisement
trendingNow11217622

FIH Pro League: महिला हॉकी टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, बेल्जियम ने 5-0 से दी भारी पटक

FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम को रविवार को यहां एफआईएच हॉकी प्रो लीग के दूसरे चरण के मैच में मेजबान बेल्जियम से 0-5 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

 

फोटो (Twitter)

FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम को रविवार को यहां एफआईएच हॉकी प्रो लीग के दूसरे चरण के मैच में मेजबान बेल्जियम से 0-5 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. मेजबान टीम के लिए बारबरा नेलेन (दूसरा मिनट),  शार्लेट एंगलबर्ट (चौथा मिनट), अबी राय (19 वां मिनट), स्टेफनी वैंडेन बोरे (23वां मिनट) और अंब्रे बलेनघिन (36 वां मिनट) ने एक-एक गोल किए. बेल्जियम ने इससे पहले शनिवार को शुरुआती चरण के मैच को 2-1 से जीता था.

महिलाओं का खराब प्रदर्शन

यह मैच पिछले मुकाबले की तरह ही शुरू हुआ , जिसमें बेल्जियम की  नेलेन ने दूसरे मिनट में मेजबान टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी. बारबरा ने दाईं ओर से भारतीय रक्षापंक्ति की कमजोरी का फायदा उठाते हुए गोलकीपर सविता को छकाते हुए गोल दगा. इसके दो मिनट बाद, मेजबान टीम ने  एंगलबर्ट के गोल से अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया. बेल्जियम की टीम  ने 7वें मिनट में अपना तीसरा गोल लगभग कर लिया था, लेकिन भारत की समीक्षा पर निर्णय पलट गया क्योंकि गोल से पहले बेल्जियम के खिलाड़ी ने ‘फुट फाउल’ किया था.  बेल्जियम ने अपने आक्रामक खेल से भारत पर दबाव बनाए रखा लेकिन सविता की शानदार गोलकीपिंग ने उनके प्रयास को विफल कर दिया.

पूरे मैच में बेल्जियम का कमाल

बेल्जियम ने इस लय को दूसरे क्वार्टर में जारी रखते हुए गेंद को अधिक समय तक अपने पाले में रखने के साथ भारत पर दबाव कायम रखा. सविता की जगह गोलकीपिंग का जिम्मा संभालने वाली युवा खिलाड़ी बिचू देवी शुरू से दबाव में रही. उन्होंने दो अच्छे बचाव किए लेकिन अबी राय के गोल से घरेलू टीम की बढ़त 3-0 हो गई.  इसके चार मिनट में वैंडेन बोरे ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर मध्यांतर से पहले ही टीम को बढ़त 4-0 कर दी. भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में सतर्कता के साथ शुरुआत की और विरोधी टीम के पाले में कुछ मौके बनाये पर बेल्जियम के खिलाड़ियों ने उनके हर मौके को विफल कर दिया.

भारत के आक्रमण पर जवाबी हमला करते हुए बलेनघिन  ने गोलकर बेल्जियम की बढ़त को 5-0 कर दी. भारत ने इसके बाद भी कोशिश जारी रखी और नवनीत ने गोल कर दिया लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया क्योंकि शर्मिला ने गेंद को फाउल पर हासिल करने के बाद सही जगह से खेल शुरू नहीं किया. भारत ने तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनटों में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन एक पर भी गोल नहीं हुआ. गुरजीत के पहले प्रयास को बेल्जियम के गोलकीपर ने विफल कर दिया, जबकि मोनिका का शॉट गोलपोस्ट के दूर से निकला.

भारतीय महिला हॉकी टीम का अगला मुकाबला 18 और 19 जून को नीदरलैंड के रॉटरडैम में अर्जेंटीना से होगा.

Trending news