मिडफील्ड में वैरिएशन्स लाने पर रहेगा जोर : ओल्टमैंस
Advertisement
trendingNow1304144

मिडफील्ड में वैरिएशन्स लाने पर रहेगा जोर : ओल्टमैंस

रियो ओलंपिक के बाद राष्ट्रीय शिविर के लिए पहुंची भारतीय पुरूष हॉकी टीम का ध्यान अब नये सत्र पर लगा हुआ है जो मलेशिया में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ शुरू होगा जिसमें उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

मिडफील्ड में वैरिएशन्स लाने पर रहेगा जोर : ओल्टमैंस

बेंगलुरू : रियो ओलंपिक के बाद राष्ट्रीय शिविर के लिए पहुंची भारतीय पुरूष हॉकी टीम का ध्यान अब नये सत्र पर लगा हुआ है जो मलेशिया में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ शुरू होगा जिसमें उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

भारतीय पुरूष हॉकी टीम के मुख्य कोच और हाई परफोरमेंस निदेशक रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा, ‘टीम का माहौल बहुत अच्छा है और खिलाड़ी बेल्जियम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में मिली हार को पीछे छोड़ चुके हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक के बारे में उन्हें कड़वा अहसास नहीं है क्योंकि अब वे जानते हैं कि वह दुनिया की शीर्ष टीमों के साथ बराबरी पर हैं और उन्हें ओलंपिक में प्रदर्शन के लिए भारत ही नहीं, पूरी दुनिया से हॉकी प्रशंसकों द्वारा तारीफ मिलती है। हालांकि हम इस परिणाम से बहुत खुश नहीं थे।’ 

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम चुनने के लिये चयन ट्रायल्स बेंगलुरू में शुक्रवार को साईं केंद्र में कराया जायेगा। टीम को कड़े फिटनेस परीक्षण से गुजारा जाएगा। कोच ने कहा, ‘सीनियर टीम का व्यस्त कार्यक्रम है, जिसे एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है, इसके बाद कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग है जबकि जूनियर टीम आस्ट्रेलियन हाकी लीग, स्पेन फोर नेशन्स टूर्नामेंट और फिर दिसंबर में लखनऊ में उत्तर प्रदेश एफआईएच जूनियर पुरूष विश्व कप खेलेगी।’ 

ओल्टमैंस ने कहा, ‘मार्च में ही हम संभावितों के मजबूत पूल बनाने पर ध्यान देंगे जिसमें कुछ जूनियर खिलाड़ी होंगे जो 2020 ओलंपिक और 2018 विश्व कप के संभावित खिलाड़ी हो सकते हैं।’ वह जूनियर टीम के साथ आस्ट्रेलियन हाकी लीग के लिये जुड़ेंगे जो 29 सितंबर से शुरू होगी। उनकी अनुपस्थिति में शिविर की जिम्मेदारी हालैंड के साथी और रणनीतिक कोच रोजर वान जेंट करेंगे जिन्हें तुषार खांडेकर की मदद मिलेगी।

ओल्टमैंस ने कहा, ‘इस महीने भर चलने वाले शिविर के दौरान ध्यान मिडफील्ड और फारवर्ड पंक्ति में वैरिएशंस लाने में होगा। निश्चित रूप से फिटनेस भी प्राथमिकता होगी। हमने पिछले एक साल में दिखा दिया कि हम दुनिया की किसी अन्य शीर्ष टीम जितने ही अच्छे हैं लेकिन हमें निरंतरता लानी होगी और अपने पक्ष में परिणाम हासिल करने होंगे। यही अहम है और हमें इस पर काम करना होगा।’

Trending news