पीवी सिंधु अमीर महिला एथलीटों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर, कमाई भी घटी; सेरेना टॉप पर
topStories1hindi560320

पीवी सिंधु अमीर महिला एथलीटों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर, कमाई भी घटी; सेरेना टॉप पर

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु फोर्ब्स की महिला एथलीट्स की सूची में 13वें स्थान पर है. 

पीवी सिंधु अमीर महिला एथलीटों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर, कमाई भी घटी; सेरेना टॉप पर

नई दिल्ली: नई दिल्ली: स्टार शटलर पीवी सिंधु अमीर महिला खिलाड़ियों (Highest paid sports women) की सूची में इस साल नीचे खिसक गई हैं. भारत को ओलंपिक में सिल्वर मेडल दिला चुकी यह खिलाड़ी पिछले साल इस सूची में सातवें नंबर पर थी. लेकिन इस बार वे इस लिस्ट के टॉप-10 से बाहर हो गई हैं. फोर्ब्स ने एक दिन पहले यह सूची जारी की. इसमें अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्सन पहले नंबर पर हैं. 


लाइव टीवी

Trending news