भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 4-2 से दी शिकस्त, जीत में चमके मनदीप और रमनदीप
Advertisement
trendingNow1368482

भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 4-2 से दी शिकस्त, जीत में चमके मनदीप और रमनदीप

पहले क्वार्टर में भारत का दबदबा रहा और भारतीयों ने जापानी खेमे में जमकर हमले बोले.

भारत की ओर मनदीप सिंह ने 58वें मिनट और रमनदीप सिंह ने 58वें मिनट में गोल किया. (TheHockeyIndia/Twitter/27 Jan, 2018)

हैमिल्टन: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के दूसरे चरण के मैच में शनिवार (27 जनवरी) को जापान को 4-2 से हराया. न्यूजीलैंड को 3-2 और बेल्जियम को 5-4 से हराने के बाद भारत ने मनदीप सिंह (58वां मिनट) और रमनदीप सिंह (68वां मिनट) के गोलों के दम पर जापान को मात दी. इससे पहले भारत के लिए विवेक सागर प्रसाद (12वां ) और वरुण कुमार (30वां ) ने गोल किया. जापान के लिए सेरेन तनाका (14वां) और शोटा यामाडा (43वां) ने गोल दागे. भारत का सामना अब तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम से होगा जिसने मेजबान न्यूजीलैंड को 4.0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई.

  1. भारत का सामना अब तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम से होगा,
  2. जिसने मेजबान न्यूजीलैंड को 4.0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई.
  3. जापान के लिए सेरेन तनाका (14वां) और शोटा यामाडा (43वां) ने गोल दागे.

पहले क्वार्टर में भारत का दबदबा रहा और भारतीयों ने जापानी खेमे में जमकर हमले बोले. हरजीत सिंह ने मिडफील्ड से गेंद लेकर फॉरवर्ड अरमान कुरैशी को सौंपी जिसने इसे विवेक को दिया और उसने भारत के लिये पहला गोल दागा. तौरंगा में अपने पहले ही मैच में दो गोल करने वाले विवेक इस दौरे पर काफी प्रभावी रहे हैं और उन्होंने गोल करने के कई मौके बनाये.

fallback

जापान के लिये बराबरी का गोल तनाका ने किया. दूसरे क्वर्टर में भारत ने लय बरकरार रखी. उधर जापानी डिफेंस के बिखरने से भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले और दूसरे को वरुण कुमार ने गोल में बदलकर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में दोनों टीमों को पेनल्टी कार्नर मिले. भारत को तीसरा पेनल्टी कॉर्नर 32वें मिनट में मिला, लेकिन हरमनप्रीत सिहं इसे गोल में नहीं बदल सके.

जापान के लिए दूसरा गोल यामादा ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया. भारत के लिए आखिरी दो गोल दो मिनट के भीतर मनदीप और रमनदीप ने करके जीत सुनिश्चित की. 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news