भारतीय निशानेबाजों का कमाल, एयरगन चैंपियनशिप में जीते एक गोल्ड ओर दो सिल्वर मेडल
topStories1hindi510546

भारतीय निशानेबाजों का कमाल, एयरगन चैंपियनशिप में जीते एक गोल्ड ओर दो सिल्वर मेडल

भारत ने अब तक प्रतियोगिता में 5 मेडल जीत लिए हैं.

भारतीय निशानेबाजों का कमाल, एयरगन चैंपियनशिप में जीते एक गोल्ड ओर दो सिल्वर मेडल

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाजों ने ताइपै के ताओयुवान में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते और वह टेबल में टॉप पर बना हुआ है. रवि कुमार और इलावेनिल ने सीनियर वर्ग में दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में सिल्वर मेडल जीता जबकि जूनियर वर्ग में भारत ने गोल्ड और सिल्वर अपने नाम किया.


लाइव टीवी

Trending news