IPL 2022: ड्रीम 11 में भाग लेकर जम्मू का एक आदमी बड़ा करोड़पति बन चुका है. इस शख्स की किस्मत रातों-रात चमक उठी है.
Trending Photos
Fan won 2 crore in Dream 11: पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2022 पर हैं. इस लीग में जहां दुनियाभर के खिलाड़ी करोड़ों में कमाते हैं वहीं आम लोग भी अलग-अलग फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर जमकर पैसे कमाते हैं. कई बार तो तुक्का ऐसा लगता है कि एक आम आदमी इन्हीं गेम्स से करोड़पति तक बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ अब जम्मू के एक शख्स के साथ भी हुआ है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का एक युवक ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म ड्रीम11 में 2 करोड़ रुपये जीतकर रातोंरात करोड़पति बन गया. अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के शालगाम गांव के रहने वाले वसीम राजा ने कहा कि वो अब अपनी बीमार मां का इलाज करा सकते हैं.
वसीम ने कहा, 'शनिवार देर रात मैं गहरी नींद में था, तभी कुछ दोस्तों ने मुझे फोन किया और बताया कि मुझे ड्रीम 11 में पहले नंबर आया हूं.' उन्होंने कहा कि वह पिछले दो साल से आईपीएल में फैंटेसी टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'रातों-रात करोड़पति बनना एक सपने जैसा है. इससे मुझे गरीबी दूर करने में मदद मिलेगी क्योंकि हम आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं. मेरी मां बीमार हैं और अब मैं उनका इलाज करा पाऊंगा.'
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग वसीम राजा को बधाई देते देखे जा सकते हैं. राजा के ड्रीम 11 में विजेता बनने की खबर से गांव में खुशी की लहर है. ड्रीम 11 एक भारतीय फैंटेसी खेल का प्लेटफॉर्म है, जो उपयोगकर्ताओं को फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल खेलने की अनुमति देता है. अप्रैल 2019 में, ड्रीम 11 यूनिकॉर्न बनने वाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी बन गई.