आईपीएल 2020 के दौरान विराट कोहली को सूर्यकुमार की स्लेजिंग करते हुए देखा गया था. इसके अलावा शानदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया टूर से दूर रखने का मामला काफी तूल पकड़ा था.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2020 में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच हाई वोलटेज मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खिलाफ नाकारात्मक रणनीति का इस्तेमाल किया था. विराट अकसर सूर्यकुमार पास आ जाते और उन्हें घूरने लगते. लेकिन सूर्यकुमार ने अपना आपा नहीं खोया और वो लगातार आरसीबी कप्तान को इग्नोर करते रहे.
यह भी पढ़ें- IND-AUS सीरीज से पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना केस बढ़े, बोर्ड ने उठाया ये कदम
इस मैच में जीत हासिल करते ही सूर्यकुमार ने कोहली की तरफ देखा और इशारा करते हुए पूछा कि, 'क्या सबकुछ ठीक है.' सूर्य की ये अदा फैंस को काफी पसंद आई थी, इसकी वजह ये है कि उन्होंने नेगेटिव अटैक का जवाब पॉजिटिव तरीके से दिया.
Here's the full video... SKY pic.twitter.com/QnyF2LYRag
— GYPSY (@sfcunity) October 28, 2020
जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे, टेस्ट और टी-20 की टीम चुनी गई तब शानदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार को किसी भी फॉर्मेट में शामिल नहीं किया गया. हालांकि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने मुंबई इंडियंस के इस ओपनर की तारीफ करते हुए सब्र करने की सलाह दी थी.
Surya namaskar . Stay strong and patient @surya_14kumar #MIvsRCB pic.twitter.com/oJEJhekwpC
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 28, 2020
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने सूर्यकुमार के चयन न होने पर विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया था. आकाश चोपड़ा ने भी सेलेक्शन से पहले सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा था कि वो भविष्य में जरूर टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे.
Energy Sound can’t wait to watch Domination #theBrand
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) November 17, 2020
इसके जवाब में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कहा, 'ऊर्जा, ध्वनि, मैं दबदबा देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.' सूर्य पहले भी विराट की तारीफ कर चुके जो उनके पुराने ट्वीट्स से साफ जाहिर होता है.
गौरतलब है कि विराट कोहली 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आएंगे. उन्हे बीसीसीआई ने पैटरनिटी लीव दी है.