IPL में पहली बार हो सकती है अमेरिकी क्रिकेटर की एंट्री, जानिए कौन है वो खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow1746324

IPL में पहली बार हो सकती है अमेरिकी क्रिकेटर की एंट्री, जानिए कौन है वो खिलाड़ी

अमेरिका के अली खान CPL 2020 में शाहरुख खान की टीम TKR का हिस्सा रहे हैं, IPL 2020 में वो फिर किंग खान की टीम के सदस्य बन सकते हैं.

अली खान (फोटो-Twitter/@TKRiders)

अबुधाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार अमेरिका के किसी खिलाड़ी की भागीदारी देखने को मिलेगी चूंकि कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) आगामी सीजन के लिए तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) को लेना चाहता है.

  1. तेज गेंदबाज अली खान रच सकते हैं इतिहास
  2. IPL खेलने वाले पहले अमेरिकी बन सकते हैं.
  3. हैरी गर्ने की जगह केकेआर टीम में शामिल

यह भी पढ़ें- IPL 2020: कुलदीप यादव की प्रैक्टिस पर डेविड हसी ने जताई खुशी, तारीफ में कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने (Harry Gurney) की जगह खान को चुना है लेकिन अभी आईपीएल से इजाजत मिलनी बाकी है. गर्ने को कंधे का आपरेशन कराना है जिसकी वजह से उन्होंने आईपीएल और इंग्लैंड में वाइटलिटी ब्लास्ट लीग से नाम वापिस ले लिया है.

अली खान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) टीम का हिस्सा थे जिसने गुरूवार को कैरेबियाई प्रीमियर लीग खिताब जीता. उन्होंने 8 मैचों में 8 विकेट लिए. खान ने 2018 कनाडा ग्लोबल टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया था.

रस्टी थेरॉन का भी है अमेरिकी कनेक्शन
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व के गेंदबाज रस्टी थेरॉन (Rusty Theron), जो अब अमेरिका के लिए खेलते हैं, वो साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स और साल 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए भी खेल चुके हैं. थेरॉन साल 2015 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे, लेकिन 2019 में वो दक्षिण अफ्रीका छोड़कर अमेरिका चले गए थे.

Trending news