IPL 2020: कुलदीप यादव की प्रैक्टिस पर डेविड हसी ने जताई खुशी, तारीफ में कही ये बात
Advertisement
trendingNow1746061

IPL 2020: कुलदीप यादव की प्रैक्टिस पर डेविड हसी ने जताई खुशी, तारीफ में कही ये बात

कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य मेंटोर डेविड हसी का कहना है के  कुलदीप अपने खेल में टॉप पर हैं और इस बार उन्हें आत्मविश्वास को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी

प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुलदीप यादव. (फोटो-Twitter/@imkuldeep18)

कोलकाता: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के प्रदर्शन ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को निराश कर दिया था लेकिन टीम के मुख्य मेंटोर डेविड हसी (David Hussey) को लगता है कि भारतीय स्पिनर इस सीजन में अपने खेल के टॉप पर हैं और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर को 2019 में 9 मैचों में महज 4 विकेट मिले थे और फिर उन्हें मौका नहीं दिया गया था.

  1. कुलदीप यादव को लेकर डेविड हसी कॉन्फिडेंट
  2. इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई
  3. पिछले साल 9 आईपीएल मैच में लिए थे 4 विकेट

हसी ने पीटीआई से कहा कि कुलदीप को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहे आगामी 13वें चरण में आत्मविश्वास को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि पिछले 8-9 दिन के ट्रेनिंग शिविर के बाद वह अपने खेल के शीर्ष पर है. वो अच्छी फील्डिंग कर रहे हैं, वो अच्छी तरह दौड़ रहे हैं, वो मैदान को अच्छी तरह कवर कर रहे हैं. वो अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं और गेंद को काफी घुमा भी रहे हैं.’

कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा था कि कुलदीप को खराब फार्म के कारण टीम से हटाया गया था क्योंकि टीम उन्हें ब्रेक देना चाहती थी ताकि वह तरोताजा होकर वापसी करें.हसी ने कहा, ‘‘कुलदीप बहुत ही आत्मविश्वासी है. वह जानता है कि वह गेंद से क्या कर सकता है और क्या नहीं, वह गेंद को दोनों तरीकों से स्पिन करता है। वह खेल को शानदार तरीके से पढ़ता है.'

उन्होंने ये भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान आत्मविश्वास संबंधित कोई परेशानी आएगी. मुझे लगता है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला गेंदबाज रहेगा.’ कोलकाता नाइटराइडर्स का पहला मैच 23 सितंबर को अबु धाबी में मुंबई इंडियंस से होगा.
(इनपुट-भाषा)

Trending news