भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से जंग के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) और पैट कमिंस (Pat Cummins) पहले ही बड़ी रकम दान कर चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत अभी कोरोना वायरस (Coronavirus) के दूसरी लहर (Second Wave) की गिरफ्त में है. भले ही देश कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अभी भी 3.5 लाख केस रोजाना सामने आ रहे हैं.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बायो बबल (Bio Bubble) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंट्री के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है. टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ी संक्रमित हो गए थे.
यह भी पढ़ें- दुखद: 24 साल के क्रिकेटर का नेट प्रैक्टिस के दौरान अचानक हुआ निधन
देश में कोरोना संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार क्रिकेटर्स ने मदद का हाथ भारत की तरफ बढ़ाया है. एलन बॉर्डर (Allan Border), ब्रेट ली (Brett Lee), पैट कमिंस (Pat Cummins), मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc), एलिस पेरी (Ellyse Perry), मेग लैनिंग (Meg Lanning) और रचेल हेंस (Rachael Haynes ) ने यूनिसिफ ऑस्ट्रेलिया (UNICEF Australia) के जरिए लोगों से मदद की अपील की है.