IPL 2023: इस गेंदबाज की रफ्तार से दिल्ली पुलिस भी गदगद! मजाकिया अंदाज में कह दी ऐसी बात
Advertisement
trendingNow11665134

IPL 2023: इस गेंदबाज की रफ्तार से दिल्ली पुलिस भी गदगद! मजाकिया अंदाज में कह दी ऐसी बात

IPL 2023: आईपीएल 2023 के हुए 31वें मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला था, जो आमतौर पर कम या कहें कि ना के बराबर देखने को मिलता है. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए इस मैच में पंजाब ने मुंबई को 13 रनों से हरा दिया था. 

IPL 2023: इस गेंदबाज की रफ्तार से दिल्ली पुलिस भी गदगद! मजाकिया अंदाज में कह दी ऐसी बात

MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के रविवार(22 अप्रैल) को हुए दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया. इस मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज  अर्शदीप सिंह ने लगातार दो गेंदों पर दो बार स्टंप्स तोड़ दिए. उनकी इस घातक गेंदबाज के बाद अब दिल्ली पुलिस का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने मजेदार अंदाज में अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी की तारीफ भी की है.

दिल्ली पुलिस ने शेयर किया ये पोस्ट 

दिल्ली पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में टूटे हुए स्टम्प की तस्वीर दिखाई दे रही है. इस तस्वीर के ऊपर ही लिखा है कि मुझे तोड़ लो, पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोड़ना. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर चालान के रूप में 'इनाम' मिलता है. बता दें कि दिल्ली पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मुंबई पुलिस ने भी किया मजेदार ट्वीट 

मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था, जिसमें टूटे हुए स्टंप्स की एक तस्वीर थी और मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा गया था कि हम एक क्राइम की रिपोर्ट दर्ज कराना चाहते हैं. इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया कि कार्रवाई कानून तोड़ने वालों पर की जाती है, स्टंप्स तोड़ने वालों पर नहीं. यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

एक बार नहीं बल्कि दो बार टूटे स्टंप

पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में खेल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 146 सालों के क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा कर दिया जो आज तक नहीं हुआ. इस गेंदबाज ने लगातार दो बार अपनी तेज रफ्तार गेंदों से स्टंप तोड़ दिए. ध्यान से पढ़िए स्टंप उखड़े नहीं टूटे हैं. मैच की दूसरी पारी के दौरान आखिरी ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने दो ऐसी गेंदें फेंकीं, जिनसे दो बार मिडिल स्टंप बीच से टूट गए. अर्शदीप ने इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन देकर 4 विकेट लिए.  

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news