दिग्गज फुटबॉलर Diego Maradona की मौत पर बड़ा खुलासा, पर्सनल डॉक्टर को हो सकती है 25 साल तक की जेल
Advertisement
trendingNow1904703

दिग्गज फुटबॉलर Diego Maradona की मौत पर बड़ा खुलासा, पर्सनल डॉक्टर को हो सकती है 25 साल तक की जेल

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉलर के पर्सनल डॉक्टर लियोपोल्डो ल्यूक, मनोचिकित्सक अगस्टिना कोसाचोव और कई नर्सों के खिलाफ हत्या का आरोप लगा है और दोषी ठहराए जाने पर इन सभी को आठ से 25 साल के कारावास का सामना करना पड़ सकता है.

Diego Maradona

ब्यूनस आयर्स: महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की मौत के छह महीने से भी कम समय में सरकारी वकील के ऑफिस ने उनकी मेडिकल और नर्सिंग टीम के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. सबूतों का हवाला देते हुए ला नेसियन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉलर के पर्सनल डॉक्टर लियोपोल्डो ल्यूक, मनोचिकित्सक अगस्टिना कोसाचोव और कई नर्सों के खिलाफ हत्या का आरोप लगा है और दोषी ठहराए जाने पर इन सभी को आठ से 25 साल के कारावास का सामना करना पड़ सकता है.

  1. पिछले साल हुआ था माराडोना का निधन
  2. पर्सनल डॉक्टरों पर लगे गंभीर आरोप 
  3. पर्सनल डॉक्टर को हो सकती है 25 साल तक की जेल

पिछले साल हुआ था माराडोना का निधन 

डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सात प्रतिवादियों को देश छोड़ने की अनुमति नहीं है और उन्हें मई के अंत में अपना बयान देना होगा. माराडोना का पिछले साल नवंबर में 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह उस समय ब्रेन सर्जरी से उबर रहे थे.

डॉक्टरों पर लगे गंभीर आरोप 

विशेषज्ञों के एक आयोग ने हाल ही में उनके डॉक्टरों और नर्सों पर गंभीर आरोप लगाए थे. टीएन ने अभियोजक के कार्यालय से 29-पृष्ठ के एक दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा कि चिकित्सा पेशेवरों ने, रोगी के खराब स्वास्थ्य के बारे में जागरूक होने के बावजूद, चिकित्सा पद्धति के विपरीत कार्रवाई की और इन सबने डिएगो अरमांडो माराडोना को असहाय स्थिति में डाल दिया.

VIDEO

Trending news