Indian Team: Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया में वापस लौटेगा ये घातक ऑलराउंडर! IPL में बरपा रहा कहर
Advertisement
trendingNow11176973

Indian Team: Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया में वापस लौटेगा ये घातक ऑलराउंडर! IPL में बरपा रहा कहर

Hardik Pandya Gujarat Titans: IPL 2022 में एक स्टार ऑलराउंडर बहुत ही शानदार खेल दिखा रहा है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. ऐसे में ये प्लेयर टीम इंडिया में एंट्री मार सकता है. 

File Photo

Hardik Pandya Gujarat Titans: IPL 2022 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है. IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 11 में से 8 मैच जीते हैं. इस टीम का एक खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है. ऐसे में सेलेक्टर्स इस प्लेयर को आईपीएल के बाद टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. 

इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह 

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है. आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बहुत ही घातक खेल दिखाया है. उन्होंने आईपीएल 2022 के 10 मैचों में 309 रन बनाए हैं और चार विकेट हासिल किए हैं. हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को कई फंसे हुए मैच जिताए. वह गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी बन गए हैं. 

टीम इंडिया से चल रहे बाहर 

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था. हार्दिक की खराब फिटनेस और फॉर्म के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन इस खिलाड़ी ने अब पूरी फिटनेस के साथ आईपीएल 2022 में वापसी की है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंद को बहुत ही शानदार तरीके से हिट कर रहे हैं और डेथ ओवर्स में अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभा रहे हैं. 

टीम इंडिया में मिल सकता है मौका 

आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. उसके बाद भारतीय वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर जाएगी. इसे देखते हुए सेलेक्टर्स हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. हार्दिक के पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं. वहीं, वह गेंदबाजी से भी टीम की जीत में योगदान दे सकते हैं. हार्दिक की गिनती रोहित शर्मा के फेवरेट प्लेयर्स में होती है. ऐसे में हार्दिक को रोहित की कप्तानी में दोबारा मौका मिल सकता है. 

Trending news