क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकली ने कहा है कि विराट कोहली का सभी टेस्ट नहीं खेलना तय था लेकिन ये रोमांचक टेस्ट सीरीज होगी.
Trending Photos
मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली (Nick Hockley) जनवरी में पिता बनने जा रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के 3 टेस्ट मैचों से बाहर रहने के फैसले से हैरान नहीं है लेकिन उन्होंने इस बात पर तसल्ली जताई कि यह स्टार खिलाड़ी बाकी प्रारूपों में सारे मैच खेलेगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली पहली महिला डायरेक्टर, आलिया जफर नियुक्त
कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जनवरी में माता पिता बनने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने कोहली को पितृत्व अवकाश दे दिया है और वह 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद भारत लौट जाएंगे.
सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी हॉकली ने कहा कि कोहली का टेस्ट सीरीज से बाहर रहना लगभग तय था लेकिन उन्हें खुशी है कि वह 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेल सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘ जब से उन्होंने पिता बनने की घोषणा की, तभी से यह संभावना जताई जा रही थी.’
उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी है कि विराट तीन वनडे, तीन टी20 और पहला टेस्ट खेलेंगे. हमें इसका सम्मान करना चाहिये कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहना चाहते हैं.’
हॉकली ने कहा कि दोनों टीमों में इतने सितारे हैं कि ये सीरीज काफी रोमांचक होगी. उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में खेले थे जिसे भारत ने जीता था. ये भी काफी रोचक सीरीज होगी.’
(इनपुट-भाषा)