IPL 10: गौतम गंभीर, जैक कालिस जैसे धुरंधर भी नहीं तोड़ सके हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1323432

IPL 10: गौतम गंभीर, जैक कालिस जैसे धुरंधर भी नहीं तोड़ सके हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जो कारनामा गौतम गंभीर और जैक कालिस जैसे दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सके उसे भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कर दिखाया है. और वो है आईपीएल मुकाबलों में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड. टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. आईपीएल में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के मामले में हरभजन सबसे आगे हैं.

गौतम गंभीर और जैक कालिस भी आईपीएल मुकाबलों में क्रमशः 12 और 9 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जो कारनामा गौतम गंभीर और जैक कालिस जैसे दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सके उसे भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कर दिखाया है. और वो है आईपीएल मुकाबलों में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड. टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. आईपीएल में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के मामले में हरभजन सबसे आगे हैं.

हरभजन सिंह:

आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियन्स के हरभजन के नाम सबसे अधिक 12 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 125 मैचों में 77 पारी खेलकर 783 रन बनाए. इस दौरान हरभजन 30 मैचों में नाबाद रहे, जबकि 545 गेंदों का सामना किया. 

इन मैचों में हरभजन के बल्ले से 76 चौके और 40 छक्के निकले. उन्होंने अपनी पारी में 1 अर्द्धशतक भी लगाया है. आईपीएल में हरभजन का उच्चतम स्कोर 64 है.

हरभजन ने 16.65 की औसत और 143.66 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए.

गौतम गंभीर:

आईपीएल के इतिहास में दिल्ली डेयरडेविल्स/कोलकाता नाइटराइडर्स के गौतम गंभीर भी 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं. उन्होंने 132 मैचों में 131 पारी खेलकर 3634 रन बनाए. इस दौरान हरभजन 12 मैचों में नाबाद रहे, जबकि 2927 गेंदों का सामना किया. 

इन मैचों में गौतम गंभीर के बल्ले से 422 चौके और 51 छक्के निकले. उन्होंने अपनी पारी में 31 अर्द्धशतक भी लगाया है. आईपीएल में हरभजन का उच्चतम स्कोर 93 है.

गंभीर ने 30.53 की औसत और 124.15 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए.

पीयूष चावला:

आईपीएल के इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके पीयूष चावला 11 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. उन्होंने 123 मैचों में 68 पारी खेलकर 513 रन बनाए. इस दौरान पीयूष 27 मैचों में नाबाद रहे, जबकि 447 गेंदों का सामना किया. 

इन मैचों में पीयूष के बल्ले से 49 चौके और 15 छक्के निकले. उन्होंने अपनी पारी में एक भी शतक और अर्द्धशतक नहीं लगाया है. आईपीएल में चावला का उच्चतम स्कोर 24 है.

पीयूष ने 12.51 की औसत और 114.76 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए.

मनीष पांडे:

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स, मुबंई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल चुके मनीष पांडे 11 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. उन्होंने 89 मैचों में 83 पारी खेलकर 1819 रन बनाए. इस दौरान हरभजन 13 मैचों में नाबाद रहे, जबकि 1536 गेंदों का सामना किया. 

इन मैचों में मनीष के बल्ले से 169 चौके और 52 छक्के निकले. उन्होंने अपनी पारी में एक शतक और 7 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. आईपीएल में मनीष पांडे का उच्चतम स्कोर नाबाद 114 रन है.

मनीष पांडे ने 25.98 की औसत और 118.42 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए.

जैक कालिस:

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल चुके जैक कालिस 9 बार शून्य पर आउट हुए हैं. उन्होंने 98 मैचों में 96 पारी खेलकर 2427 रन बनाए. इस दौरान कालिस 11 मैचों में नाबाद रहे, जबकि 2222 गेंदों का सामना किया. 

इन मैचों में कालिस के बल्ले से 255 चौके और 44 छक्के निकले. उन्होंने अपनी पारी में 17 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. आईपीएल में कालिस का उच्चतम स्कोर नाबाद 89 रन है.

जैक कालिस ने 28.55 की औसत और 109.22 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए. 

(सभी आंकड़े 5 अप्रैल, 2017 तक के आईपीएल रिकॉर्ड से लिए गए हैं.)

Trending news