किंग्स इलेवन पंजाब की जीत के बाद टीम की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को उनके चाहने वाले ट्विटर पर जमकर बधाई दे रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब टीम ( KXIP) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत में कुछ खास कामयाबी नहीं मिली थी, लेकिन जिस तरह इस टीम ने लगातार 4 जीत दर्ज की है, वो काबिल-ए-तारीफ है. शनिवार को पंजाब टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से शिकस्त दी और प्वॉइंट टेबल में 5वां स्थान हासिल किया.
यह भी देखें- VIDEO: युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा बनी 'लैला', टोनी कक्कड़ के गाने पर दिखाया जलवा
इस जीत के बाद पंजाब के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं, वहीं टीम की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की खुशी में भी चार चांद लग गए हैं. जीत के बाद प्रीति ने मैदान की तरफ रुख करते हुए फ्लाइंग किस (Flying Kiss) दे दिया. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
So excited I cannot sleep पर कोई गल नही सद्दा पंजाब जित गया Hope we did not give too many heart attacks 2 R fans Tonight’s a great lesson on never giving up & fighting till the End @lionsdenkxip @IPL #ipl2020 #Saddapunjab #Dream11 #Jeet #Ting #SRHvsKXIP https://t.co/nHth6vSkuh
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) October 24, 2020
प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं इतनी उत्साहित हूं कि आज सो नहीं पाउंगी, लेकिन कोई बात नहीं, अपना पंजाब जीत गया. उम्मीद करती हूं कि हमलोग अपने फैंस को झटका नहीं देंगे. आज हमें सबक मिला है कि हमें आखिर तक हार नहीं माननी चाहित और अंत तक लड़ाई जारी रखनी चाहिए.'
साथ ही साथ प्रीति ने जीत का श्रेय अपनी टीम के गेंदबाजों को दिया है, जिसमें क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अश्विन मुरुगन और मंदीप सिंह शामिल हैं. साथ ही साथ प्रीति ने केएल राहुल की कप्तानी की भी तारीफ की है.
Tonight’s Victory belongs 2 R incredible bowlersWhat a performance So proud of @CJordan @MdShammi @Arshdeepsinghh @Ravi_bishnoi9 @AshwinMurugan8 & the amazing @mandeeps12 Way to go boys Great Captaincy by @klrahul11 @lionsdenkxip #Saddapunjab #Victory #Ting #KXIPvSRH pic.twitter.com/OVla3kVYjP
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) October 24, 2020
प्रीति जिंटा के इस खुशी में उनके चाहने वाले भी शामिल हो गए हैं. फैंस ने ट्विटर पर प्रीति को इस जीत की बधाई दी है और अलग-अलग अंदाज में खुशी का इजहार किया है. आइये देखते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प ट्वीट्स.
Preity Zinta is such a distraction, why the hell is she soooooo beautiful and cute and adorable and amazing take my heart already!
— Avneet Kaur (@couthy_vibes) October 18, 2020
Preity Zinta's reactions are priceless. pic.twitter.com/qWs55yKqUB
— मैं अकेला (@NayabPokiri) October 24, 2020
Preity Zinta is ruling my heart these days @realpreityzinta#KXIPvSRH pic.twitter.com/RMfAvvIFZV
— Danish (@Danismmmm) October 24, 2020
How it started. How it's going
Preity Zinta pic.twitter.com/NzwG01xY0f
— Arnab Goswami (@arnab_offical) October 24, 2020
Find yourself a woman who's absolutely passionate about Cricket like Preity Zinta..#KXIPvSRH #kxip pic.twitter.com/VPf8BbwqzO
— (@isaicharanreddy) October 24, 2020
Preity Zinta after grab losing match to winning side pic.twitter.com/O0SyEHjqoO
— Chevrolet (@VailayGlee) October 24, 2020