IPL 2020: MI और RR के इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह
Advertisement
trendingNow1760925

IPL 2020: MI और RR के इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह

आईपीएल 2020 के 20वें मुकाबले के लिए आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर है. इस मैच में दोनों टीमों के प्लेइंग इलवेन में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. 

 

ये हो सकती है MI vs RR संभावित प्लेइंग XI (फोटो क्रेडिट-BCCI/IPL)

अबू धाबी: आईपीएल 2020 (IPL 2020) का 20वां मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. इम मैच में आईपीएल की दो विजेता टीम मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) का आमना-सामना है. एक तरफ इस टूर्नामेंट में 3 जीत के साथ एम आई की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है.

  1. राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI
  2. इस सीजन मुंबई का प्रदर्शन शानदार
  3. अच्छी शुरुआत के बाद लडखड़ाई है RR
  4.  

तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस आईपीएल में शुरुआत के दो मुकाबले तो जीते लेकिन उसके बाद के दोनों मैच गवांए हैं. इस बीच हम आपको बताएंगे मंगलवार को होने वाले मैच में मुंबई और राजस्थान के किन प्लेयर्स को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है. 

मुंबई इंडियंस 
 
आईपीएल 13 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने गतविजेता होने के नाते अब तक बेहतरीन गेम दिखाया है. पिछले मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने भी फॉर्म में वापसी कर ली है. लेकिन मुंबई इंडियंस के तीन नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस सीजन कोई लंबी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए हैं.

हालांकि उनको स्टार्ट काफी बार मिला है, पर यादव उस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में मुंबई की टीम शायद उनकी जगह कोई फेरबदल किया जाए. राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस ( MI) की संभावित प्लेइंग इलेवन. 

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI:
 
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन, और ट्रेंट बोल्ट.

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव, जयंत यादव, क्रिस लिन, आदित्य तारे, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, मिचेल मैगलेघ्न, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर नाइल, अनमोल प्रीत सिंह अंकुल रॉय, मोहसिन खान, सरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख और प्रिंस बलवंत राय. 

राजस्थान रॉयल्स

इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम लड़खड़ाई है. टीम के लिए सलामी और मध्यक्रम की बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है. जोस बटलर भी बतौर ओपनर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स को भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका न देने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

रॉबिन उथप्पा अब तक दिए गए मौकों का फायदा नहीं उठा सके हैं. ऐसे में उनके स्थान पर बदलाव नजर आ सकता है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर,  संजू सैमसन, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, श्रेयष गोपाल और जयदेव उनादकट.

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर,  संजू सैमसन, डेविड मिलर, रॉबिन उथप्पा, एंड्रयू टाई, मनन वोहरा, शशांक सिंह रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अनिरुद्ध जोशी, मयंक मार्कंडे, ओशेन थोमश, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, श्रेयष गोपाल और जयदेव उनादकट.

टॉस का वक्त:
 
भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे

मैच का शुरू होने का समय:

भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

मैदान:

अबू धाबी शेख जयाद क्रिकेट स्टेडियम

Trending news