विराट कोहली बोले, 'अगर हमने केन विलियमसन को आउट कर दिया होता तो फिर नतीजा अलग होता'
Advertisement
trendingNow1781073

विराट कोहली बोले, 'अगर हमने केन विलियमसन को आउट कर दिया होता तो फिर नतीजा अलग होता'

आईपीएल 2020 से बैंगलोर की टीम बाहर हो चुकी है. एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हराकर टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.   

विराट कोहली (फोटो-BCCI/IPL)

अबु धाबी: आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली 6 विकेट की हार के लिए अपनी टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वो विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाने और पर्याप्त स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे.

  1. IPL 2020 सीजन से बाहर हुई बैंगलोर टीम
  2. कोहली ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया
  3. RCB कभी भी IPL चैंपियन नहीं बन पाई है

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने Black Dress में ढाया कहर

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 131 रन बनाए. इस टीम की तरफ से एबी डिविलियर्स ने 56 रन बनाए. सनराइजर्स ने केन विलियमसन की नाबाद 50 रन की पारी से 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘अगर आप पहली पारी की बात करो तो मुझे नहीं लगता कि हमने पर्याप्त स्कोर बनाया था. हम थोड़े से अंतर से हार गए और अगर हमने केन (विलियमसन) को आउट कर दिया होता तो फिर नतीजा अलग होता. कुल मिलाकर हमने उनके गेंदबाजों को उनके मुताबिक गेंदबाजी करने दी और उन्हें दबाव में नहीं रखा.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले 4 मैच हमारे लिए बड़े अजीब रहे. हमने सीधे फील्डर्स के हाथों में शॉट खेले. कोहली ने इस सीजन के बेहद प्रतिस्पर्धी होने के बारे में कहा, ‘इस बार अपने या विरोधी टीम के मैदान पर खेलने जैसा मामला नहीं था. सभी के लिए हालात एक जैसे थे. आपको अपनी असली मजबूती दिखानी होती थी और संभवत: इसलिए यह बेहद प्रतिस्पर्धी सत्र रहा.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news