IPL 2021: Mumbai Indians के खिलाफ AB de Villiers का Death Overs में शानदार रिकॉर्ड, करते हैं चौके-छक्के की बरसात
Advertisement
trendingNow1881877

IPL 2021: Mumbai Indians के खिलाफ AB de Villiers का Death Overs में शानदार रिकॉर्ड, करते हैं चौके-छक्के की बरसात

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास कई बेहतरीन गेंदबाज हैं जिन्हें डेथ ओवर्स (Death Overs) का एक्सपर्ट कहा जाता है, लेकिन आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के आगे इन सभी बॉलर्स के पसीने छूट जाते हैं.

एबी डिविलियर्स (फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: आरसीबी और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का ओपनिंग मैच काफी रोमांचक रहा है. गेंदबाजी में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने जलवा दिखाया तो बल्लेबाजी में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपना दबदबा कायम किया.

  1. डेथ ओवर्स में एबी का दम
  2. MI के खिलाफ दिखा कहर
  3. हर गेंदबाज की धुनाई

आरसीबी की जीत के हीरो बने एबी

आरसीबी ने 160 रन के लक्ष्य को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल किया. बैंगलोर के तरफ से एबी डिविलियर्स ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए. आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा, डिविलियर्स जब चौथे गेंद पर रन आउट हुए तो 2 गेंद में जीत के लिए 2 रन बाकी थे. सिराज और हर्षल पटेल ने 1-1 रन दौड़ कर मुंबई को 2 विकेट से हरा दिया.

 

यह भी पढ़ें- सैम कुरेन ने जडेजा के सामने बल्ले से की 'तलवारबाजी', फिर देखिए क्या हुआ

डेथ ओवर्स में एबी का दम

डेथ ओवर्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड शानदार है, साल 2015 से लेकर अब तक उन्होंने ने आखिरी 5 ओवर्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 207 रन बनाए हैं. इस दौरान डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 249.40 रहा है. मिस्टर 360 डिग्री ने डेथ ओवर्स में मुंबई के खिलाफ 17 चौके और 15 छक्के जड़े हैं.

 

 

किसी गेंदबाज पर रहम नहीं करते एबी

एबी डिविलियर्स ने डेथ ओवर्स में  मुंबई इंडियंस के हर टॉप गेंदबाज की धुनाई की है. उन्होंने बुमराह के खिलाफ  30 गेंद में 69 रन बनाए हैं. ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ डिविलियर्स ने डेथ ओवर्स में 19 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं.  इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पंड्या के खिलाफ 10 गेंद में 33 रन और मलिंगा के खिलाफ14 गेंद में 44 रन बनाए हैं. 

Trending news