IPL 2021: Ashish Nehra ने दिया बड़ा बयान, कहा ‘Jasprit Bumrah से बेहतर गेंदबाज हैं Mohammed Siraj’
Advertisement
trendingNow1889791

IPL 2021: Ashish Nehra ने दिया बड़ा बयान, कहा ‘Jasprit Bumrah से बेहतर गेंदबाज हैं Mohammed Siraj’

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से ज्यादा बेहतर गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैं.

(FILE PHOTO)

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज गेंदबाजों की बात करें तो बुमराह का नाम जरूर आता है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह ने अपने छोटे से करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. वो टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं, उन्होंने 11 टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया था. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के लिए हैट्रिक भी ली है. बुमराह को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है.

  1. आशीष नेहरा का बड़ा बयान
  2. बुमराह से ज्यादा बेहतर गेंदबाज है सिराज- नेहरा
  3. सिराज के पास बेहतर हुनर हैं- नेहरा

हालांकि, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का बुमराह को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से कई बेहतर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैं और उनके पास बेहतर हुनर है.

नेहरा का चौंकाने वाला बयान

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने क्रिकबज से बातचीत में करते हुए कहा, ‘जसप्रीत बुमराह अच्छे गेंदबाज हैं. इसमें कोई शक नहीं. लेकिन अगर आप स्किल के बारे में बात करते हैं, तो मेरी नजर में सिराज उनसे किसी मामले में पीछे नहीं हैं’. 

उन्होंने कहा, ‘कुछ ऐसे गेंदबाज होते हैं, जिन्हें आप टी20 या वनडे में रखेंगे. लेकिन सिराज हर फॉर्मेट में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. उनमें स्किल की कोई कमी नहीं है. उनके पास गेंदबाजी में विविधता है और इस मामले में वो बुमराह से भी आगे हैं’.

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने आगे कहा, ‘सिराज के पास रफ्तार है. वो अलग तरह की धीमी गेंद फेंकना जानते हैं. वो नई गेंद को भी स्विंग करा सकते हैं. बस उन्हें बतौर गेंदबाज अपनी फिटनेस और दिमाग तेज करना होगा. अगर वो ऐसा करने में सफल रहते हैं तो फिर उनके लिए आसमान खुला है. वो बहुत आगे जा सकते हैं’.

बता दें कि सिराज (Mohammed Siraj) आईपीएल 2021 में अब तक 4 मैच में 6.06 की इकोनॉमी रेट से कुल 5 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 27 रन पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वहीं, बुमराह ने इस सीजन में पांच मैच में 4 विकेट लिए हैं.

Trending news