IPL 2021 के रद्द होने का खतरा, सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे मीम्स शेयर कर जताया दुख
Advertisement
trendingNow1894616

IPL 2021 के रद्द होने का खतरा, सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे मीम्स शेयर कर जताया दुख

IPL 2021: केकेआर (KKR) के खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद आज उनका आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच भी स्थगित कर दिया गया है, जिसके बाद अब फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है.

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) पर अब कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस महामारी ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. केकेआर के खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद आज उनका आरसीबी के खिलाफ मैच भी स्थगित कर दिया गया है, जिसके बाद अब फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है. 

  1. आईपीएल पर कोरोना का खतरा
  2. आज का मैच हुआ स्थगित 
  3. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स 

स्थगित हुआ आज का मैच 

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच सोमवार को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है.

वायरल हो रहे मीम्स 

जैसे ही केकेआर के खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए तो आरसीबी के साथ उनका मैच स्थगित हो गया. जैसे ही ये खबर लोगों के बीच में फैला तभी सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल होने लगे. 

 

 

 

 

 

CSK के सदस्य पॉजिटिव 

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan), बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी (Laxmipathi Balaji) और एक बस क्लीनर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी जो भी सदस्य अभी दिल्ली में हैं वो नेगेटिव हैं. 3 कोरोना पॉजिटिव सदस्यों का सोमवार सुबह दोबारा टेस्ट किया गया, लेकिन रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं दिखा.

Trending news