IPL 2021: Riyan Prag पर फूटा Harshal Patel का गुस्सा, आउट करते ही दिया ये रिएक्शन
Advertisement
trendingNow1888868

IPL 2021: Riyan Prag पर फूटा Harshal Patel का गुस्सा, आउट करते ही दिया ये रिएक्शन

IPL 2021: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को 10 विकेट से करारी मात दी है. इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए.

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी मात दी है. इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए. लेकिन मैच में हर्षल एक समय बुरी तरह से नाराज दिखे. 

  1. पराग पर फूटा हर्षल का गुस्सा
  2. आउट करके दिखे नाराज
  3. आरसीबी ने जीता चौथा मैच 

पराग पर फूटा हर्षल का गुस्सा

इस मैच में राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Prag) 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हर्षल (Harshal Patel) के ओवर में पराग ने रन लूटना शुरू कर दिया. लेकिन वो तीसरी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. तभी हर्षल पटेल (Harshal Patel) काफी नाराज दिखे और पराग को देखकर एक गुस्से से भरा रिएक्शन उन्होंने दिया. 

हालांकि हर्षल (Harshal Patel) के इस रिएक्शन पर पराग ने कुछ नहीं किया और वो निराश होकर पवेलियन लौट गए. हर्षल के इस रिएक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.   

 

हर्षल के पास है पर्पल कैप 

इस साल हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने शानदार गेंदबाजी की है. हर्षल के नाम अब आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 12 विकेट हो गई हैं और उनके पास इस साल की पर्पल कैप भी है. हर्षल को इस सीजन से पहले आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड करके अपनी टीम में लिया था. 

आरसीबी  ने जीता लगातार चौथा मैच

आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को 10 विकेट से हराकर इस सीजन में अपना लगातार चौथा मैच जीता है. ये आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब आरसीबी ने अपने पहले चारों मैच जीते हों. इस मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक मारते हुए 101 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान कोहली ने भी नाबाद 72 रन बनाए और आरसीबी को 10 विकेट से जीत दिला दी.

Trending news