इस जीत के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के 12 अंक हो गए हैं और वो चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच गई. वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 8 में से 5 मुकाबले हारकर छठे नंबर पर पहुंच गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 29वां मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. दिल्ली ने इस मुकाबले में बाजी मार ली.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 167 रन के टारगेट को महज 17.4 ओवर में पूरा कर लिया. शिखर धवन ने 47 गेंदों में 69 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और छक्के लगाए. ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 22 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रन बनाए.
पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए ओपनर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भी कोई कमाल नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर कगिसो रबाडा के शिकार बने. कप्तान मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 58 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 170.68 रहा. पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए और इस तरह दिल्ली को 167 रन का लक्ष्य मिला.
इस जीत के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के 12 अंक हो गए हैं और वो चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच गई. वहीं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 8 में से 5 मुकाबले हारकर छठे नंबर पर पहुंच गई है.